Move to Jagran APP

Bhediya Twitter Review: भेड़िया बनकर क्या वरुण धवन ने किया कमाल? पैसे खर्च करने से पहले यहां पढ़ें ट्विटर रिव्यू

Bhediya Twitter Review वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अगर आप अपने परिवार संग वीकेंड पर इस क्रीचर कॉमेडी फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले पढ़ें ट्विटर का ये रिव्यू।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 04:40 PM (IST)
Hero Image
varun dhawan and kriti sanon starrer bhediya entertain the audience-read details. photo credit/Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Bhediya Twitter Review: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। अरुणाचल प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म एक क्रीचर कॉमेडी है, जिसमें वरुण धवन को इंसान से भेड़िये में परिवर्तित होते हुए दिखाया गया है। फिल्म की जिस तरह से एडवांस बुकिंग में टिकटें बिकी थी, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन के बाद 7 से 8 करोड़ का बिजनेस करेगी। हालांकि सोशल मीडिया पर इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अगर आप वरुण धवन के फैन हैं तो आप ये फिल्म जरूर एन्जॉय करेंगे, लेकिन अगर आप इस फिल्म में कोई कांसेप्ट ढूंढने सिनेमाघरों में जा रहे हैं, तो उससे पहले ट्विटर पर ऑडियंस का रिएक्शन देख लीजिये।

सोशल मीडिया पर 'भेड़िया' को मिली लोगों की ऐसी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वरुण धवन की फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म को कुछ लोग कॉपी बता रहे हैं। वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर राहुल रॉय की फिल्म 'जुनून' भी याद आ गई। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म एक साधारण से लड़के भास्कर की है। इस किरदार को फिल्म में वरुण धवन निभा रहे हैं। भास्कर एक दिन जंगल में जाता है और वहां पर उसे एक भेड़िया काट लेता है। भेड़िये के काटने के बाद वरुण धवन के शरीर में बदलाव होने लगता है और रात को वह खूंखार भेड़िये में बड़ा जाता है। वह इस समस्या को अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है, जो इसका हल निकालते हैं और फिल्म की कहानी इसी से आगे बढ़ती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की मानें तो इस फिल्म के जरिए ना तो वरुण भेड़िया बनकर लोगों को डरा पा रहे हैं और ना ही हंसा पा रहे हैं।

जानिए क्या 'भेड़िया बनकर वरुण ने जीता दिल?

इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म को घटिया बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग वरुण धवन की कोशिश की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भेड़िया थर्ड क्लास सड़कछाप फिल्म है, जिसमें वेयरवुल्फ को कॉपी करने की घटिया कोशिश की गई है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह मूवी बहुत ही बोरिंग है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'भेडिये का पहला हाफ एवरेज है, लेकिन लोकेशन बहुत ही खूबसूरत हैं'। हालांकि इस बीच कई फैंस ऐसे भी हैं जो फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स और अमर कौशिक के निर्देशन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं'। आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है और क्या दृश्यम 2 को कड़ी टक्कर दे पाती है या नहीं, ये तो आज के पूरे दिन के कलेक्शन के बाद ही पता लगेगा।

यह भी पढ़ें: Bhediya Review: 'भेड़िया' का ट्रांसफॉर्मेशन अच्छा, पर कमजोर कड़ी बने कहानी और अधपके किरदार

यह भी पढ़ें: Bhediya: वरुण धवन अब बने हैं 'भेड़िया'...पर हिंदी सिनेमा में पहले भी दहशत फैलाते रहे हैं ये 'क्रीचर'