खेसारी लाल यादव की हीरोइन यामिनी सिंह बनीं आईपीएस! 'अवैध' कारोबार करने वालों पर बरसेगा कहर
यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यामिनी ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर निभाए हैं लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Wed, 22 Mar 2023 11:42 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। रानी मुखर्जी के बाद भोजपुरी में 'मर्दानी' के किरदार में यामिनी सिंह नजर आ रही हैं। यामिनी की आने वाली फिल्म से उनका खाकी वर्दी में फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में यामिनी सिंह एक कड़क आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में दिख रही हैं, जिस के चर्चे भी खूब हो रहे हैं।
'अवैध' में आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में आएंगी नजर
भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह की वायरल हो रही तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म 'अवैध' की है। इस फिल्म में वह एक पुलिसवाली के रोल में 'अवैध' कारोबार करने वाले लोगों पर कहर बरसाती नजर आएंगी। भोजपुरी फिल्म 'अवैध' का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक नीरज - रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव भी नजर आने वाले हैं।
पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में आएंगी नजर
'अवैध' फिल्म की शूटिंग जोर शोर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चल रही है। फिल्म के वायरल फोटो में यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यामिनी सिंह ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर निभाए हैं, लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस भूमिका उनका स्वैग भी लाजवाब नजर आ रहा है।