Bholaa Trailer Out: रिलीज हुआ एक्शन से भरपूर 'भोला' का ट्रेलर, अजय कैदी तो पुलिस के रोल में तब्बू ने डाली जान
Ajay Devgn And Tabu Starrer Bholaa Trailer Out Now अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अब 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 06 Mar 2023 02:21 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ajay Devgn And Tabu Starrer Bholaa Trailer Out Now: दृश्यम 2 की आपार सफलता के बाद फैंस अब अजय देवगन की अगली फिल्म भोला का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर और वीएफएक्स दर्शकों को पहले ही इंप्रेस कर चुके हैं। अब अजय देवगन ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए भोला का थ्रिलर से भरपूर ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
अजय देवगन ने रिलीज किया ट्रेलर
भोला के ट्रेलर रिलीज की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थी। अजय देवगन ने बीते हफ्ते ही ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी। हालांकि, फैंस का एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए बीच में कई बार नए मोशन पोस्टर्स के साथ एक्टर ट्रेलर की अपडेट देते रहे थे। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
View this post on Instagram
ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है भोला
दृश्यम 2 के बाद अजय की भोला भी साउथ फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। भोला की कहानी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कार्थी से ली गई है। ओरिजिनल फिल्म में एक्टर कार्थी ने लीड रोल निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था।भोला की तगड़ी स्टार कास्ट
भोला के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ एक बार फिर तब्बू स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल और शरद केलकर जैसे मंझे हुए कलाकारों का नाम भी शामिल है। फिल्म में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं तो वहीं, दीपक डोबरियाल निगेटिव रोल में नजर आएंगे।
भोला की कहानी
भोला की कहानी की बात करें तो यह ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी। भोला 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को 3डी और आईमैक्स में दोनों में रिलीज किया जाएगा।अजय ने संभाली डायरेक्शन की कमान
भोला में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह उनके डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है, इससे पहले अजय यू मी और हम, शिवाय, रनवे 34 जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं, भोला के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अजय देवगन फिल्म्स ने ली है।