Bholaa: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' है जिस तमिल हिट का रीमेक, आने वाला है उसका सीक्वल
Kaithi 2 On The Cards As Bholaa Teaser On Tuesday अजय देवगन ने सोमवार को मोशनल पोस्टर शेयर करके भोला के टीजर का एलान कर दिया। दृश्यम 2 इन दिनों सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार कर रही है और अब भोला की घोषणा भी हो गयी है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 12:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मंगलवार को अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म भोला का टीजर रिलीज कर दिया है। दृश्यम 2 की तरह भोला भी दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक है। दृश्यम 2 मलयालम सिनेमा की फिल्म है, वहीं भोला तमिल हिट कैथी का रीमेक है। अजय के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों के रीमेक लकी रहे हैं। 2015 में आये दृश्यम के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी दर्ज की और अब इसका सीक्वल दृश्यम 2 सिनेमाघरों में छाया हुआ है।
भोला के निर्देशन की कमान उन्होंने खुद सम्भाली है। फिल्म में तब्बू एक बार फिर अजय के साथ नजर आने वाली हैं। दृश्यम 2 की शुरुआती सफलता के बीच अजय ने भोला का प्रमोशन शुरू कर दिया है। सोमवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया तो मंगलवार को टीजर। संयोग देखिए, इधर अजय ने भोला का प्रचार शुरू किया है, उधर कैथी के सीक्वल को लेकर भी खबर आ गयी है। यह भी पढ़ें: Drishyam 2- इस साल निकली फेस्टिव सीजन के गुब्बारे की हवा, नॉन हॉलीडे पर रिलीज फिल्मों ने मचाया तहलका
Kaun hai woh... jisko pata hai, woh khud laapata hai#BholaaTeaserOutNow #BholaaIn3Dhttps://t.co/O77rIsMsXg#Tabu @ADFFilms
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 22, 2022
कैथी के लिए की थी काफी रिसर्च- कार्ती
लोकेश कनगराज निर्देशित कैथी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और कार्ती के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। अब एक बातचीत में कार्ती ने सीक्वल को लेकर खुलासा किया है।
आइएमडीबी वेबसाइट से बातचीत में कार्ती ने कहा- कैथी मेरे करियर की उन फिल्मों में शामिल हैं, जो काफी अहम हैं। यह एक छोटे से आइडिया के तौर पर मेरे पास आयी थी, लेकिन जब मैंने इसे सुना, उसी वक्त एहसास हो गया था कि यह एक बड़ी एक्शन फिल्म है। हमने दिल्ली के किरदार को गढ़ने के लिए काफी रिसर्च की। हमें पता चला था कि कैदी किसी की नजरों में नहीं आना चाहते, इसलिए वो किसी की आंखों में आंखें डालकर बात नहीं करते। कार्ती ने आगे कहा कि मुझे खुशी है, यह फिल्म इस तरह से सामने आयी। अब इसक सीक्वल आएगा। उम्मीद है कि शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगा।
An #IMDbExclusive conversation with @Karthi_Offl where he discusses his work in Kaithi, PS1, Theeran Adhigaaram Ondru, and Oopiri 🎭
Here he is talking about Kaithi (2019): pic.twitter.com/JTY3TVe0tj
— IMDb India (@IMDb_in) November 19, 2022
'मणि सर के लिए घोड़े का किरदार भी करूंगा'
बता दें, कार्ती मणि रत्नम की फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 में एक बेहद अहम रोल में नजर आ चुके हैं। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज हुई थी। कार्ती फिल्म में अकेले ऐसे कैरेक्टर हैं, जिनके दृश्य सभी कलाकारों के साथ थे। कार्ती ने फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रकाश राज, जयराम रवि, त्रिशा, शोभता धुलिपाला के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। पीएस-1 में उन्होंने एक जासूस और योद्धा का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: Chhello Show OTT Release Date- ऑस्कर अवॉर्ड्स से पहले नेटफ्लिक्स पर देखिए छेलो शो, इस तारीख से होगी स्ट्रीमइस फिल्म को लेकर अपने अनुभव पर कार्ती बोले कि मणि सर ने जब यह रोल मुझे ऑफर किया था तो इनकार करने का कोई मतलब नहीं। अगर, मणि सर चाहते तो पीएस-1 में मैं एक घोड़े का किरदार करने के लिए भी तैयार था। वो मेरे गुरु हैं। पीएस-1 के बाद आयी कार्ती की तमिल स्पाइ फिल्म सरदार को भी खूब सराहना मिली है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इस फिल्म का सीक्वल भी पाइपलाइन में है।