Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 2: रूह बाबा और मंजुलिका का चला जादू...बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही फिल्म
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Day 2 Box office Collection) सिनेमाघरों में आ चुकी है। हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है। सिंघम अगेन से क्लैश के बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म ने धुआंधार कलेक्शन किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इस समय बॉक्स ऑफिस पर मानों हॉरर कॉमेडी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। इस साल तीन हॉरर फिल्में रिलीज हुईं हैं। पहली 'मुंज्या' फिर 'स्त्री 2' और अब भूल भुलैया 3। मुंज्या और स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार परफॉर्म किया। इस हिसाब से मेकर्स को भूल भुलैया 3 से भी वही उम्मीद थी।
फिल्म ने रचा अनोखा इतिहास
फिल्म के तीसरे पार्ट में 17 साल बाद विद्या बालन की वापसी हुई है। इसके अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा कोलकाता में शूट हुआ है। सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश होने के बावजूद फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन किया। ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई है।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 1: मंजुलिका के खौफ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, पहले दिन 'भूल भुलैया 3' ने किया कमाल
रूह बाबा और मंजुलिका को साथ में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड तो थे ही। ऊपर से टाइटल ट्रैक और मेरे ढोलना गाने से अलग ही चार्म बना दिया था जिससे उनकी एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई थी।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन
इस हॉरर कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद 35.5 करोड़ रुपयों के साथ धमाकेदार शुरुआत की। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन का कलेक्शन 37 करोड़ रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 72.5 करोड़ हुआ। अभी वीकेंड का एक और दिन बाकी है। इस अनुसार फिल्म तेजी से 100 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तैयार है। बता दें कि कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी।