Bhool Bhulaiyaa 3: बिना कांट-छांट सेंसर बोर्ड से पास हुई भूल भुलैया 3! Singham Again के साथ होगी 'महाभारत'
Kartik Aaryan की आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है जो दूसरी मच अवेटेड मूवी के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है। फिल्म बनकर एकदम तैयार है और मूवी को सर्टिफाई करने के लिए सेंसर बोर्ड के पास भी भेज दिया गया है। अब पता चल गया है कि मूवी को कौन सा सर्टिफिकेट मिला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी फिल्म का सर्टिफिकेशन बहुत जरूरी है। सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के बाद ही कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच पाती है भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज आई है। मूवी को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है। इसे किस उम्र के लोग देख सकते हैं, इससे जुड़ा अपडेट भी सामने आ गया है।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर खूब बज बना हुआ है। धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब दर्शकों की निगाहें फिल्म की रिलीज पर है। ऐसे में अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि किस उम्र के लोग भूल भुलैया 3 देख सकते हैं।
फिल्म को मिला UA सर्टिफिकेट
हॉरर और कॉमेडी से भरपूर भूल भुलैया 3 सेंसर बोर्ड से पास हो गई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेट (UA Certificate) मिला है। यानी कि परिवार के गाइडेंस में 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी भूल भुलैया 3 का आनंद ले सकते हैं।यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा और मंजुलिका के अलावा क्या है खास, ये 10 बातें आपको कर देंगी थिएटर जाने पर मजबूर
View this post on Instagram
भूल भुलैया की राह पर चली फिल्म
भूल भुलैया की तीसरी फ्रेंचाइजी में सिर्फ मंजुलिका की वापसी नहीं हुई है, बल्कि फिल्म को पहली वाली की राह पर चलाया जा रहा है। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के जितना रन टाइम मिला है। यानी फिल्म 2 घंटे 38 मिनट सिनेमाघरों में तूफान मचाएगी। फिलहाल, UA सर्टिफिकेट और रन टाइम को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।Bhool Bhulaiyaa 3 Poster- Instagram