Bhool Bhulaiyaa 3 की माधुरी दीक्षित को सताता है इस बात का डर, कहा- 'एक बार जब लोगों ने स्वीकार कर लिया तो'
गहॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में मंजुलिका की बहन का किरदार निभाने वालीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) काफी चर्चा में हैं। हॉरर मूवी में एक्ट्रेस की एंट्री ने बवाल मचा दिया है। अब दैनिक जागरण के साथ बातचीत में माधुरी दीक्षित ने अपनी डेब्यू फिल्म से लेकर जिंदगी में डर को लेकर खुलकर बात की है।
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई डेस्क। फिल्म ‘अबोध’ से अभिनय करियर की पारी का आगाज करने वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इंडस्ट्री में चार दशक का सफर पूरा कर लिया है। सबसे नवीन प्रस्तुति के रूप में वह फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं। माधुरी दीक्षित ने अपने सफर, इस दौरान आए बदलावों और ‘भूल भुलैया 3’ में डांस को लेकर अपने जज्बात को लेकर बात की है।
आज की माधुरी ‘अबोध’ की माधुरी से क्या कहना चाहेंगी?
(अपनी मनमोहक मुस्कान के साथ) जब मैं ‘अबोध’ कर रही थी तब मैं बिल्कुल अबोध (नासमझ) थी। मुझे कोई अनुमान नहीं था कि मैं इस इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर पाऊंगी। ‘अबोध’ मैंने कर ली थी क्योंकि मेरी दिलचस्पी एक्टिंग में थी और मुझे काम करने का प्रस्ताव भी मिल गया था। अभी कई साल काम करना है। वास्तव में मुझे खुद को सलाह देने की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि मां मेरे साथ हरदम रहती थीं। हर सलाह जो मैं अपने आप को दूंगी, मम्मी वो तब ही दे चुकी थीं।
आप प्रशिक्षित डांसर भी हैं। यह आपकी अभिनय कला में मददगार रहा?
मैंने तीन साल की उम्र से डांस सीखना शुरू किया था। अभिनय डांस का एक हिस्सा होता है, जो कथक नृत्य में होता है। उसने बहुत मदद की क्योंकि भारतीय सिनेमा में नाच-गाना तो करना ही पड़ता है। चाहे वैजयंती माला जी हों या पद्मनी रामचंद्रन जी (अभिनेत्री और भरतनाट्यम डांसर), इतने सारे डांसर रह चुके हैं।यह भी पढ़ें- पद्मश्री से सम्मानित विंध्यवासिनी देवी ने 'छठी मइया' के गानों को दी थी पहचान, शारदा सिन्हा ने आगे बढ़ाई धरोहर
मगर ऐसा कोई सोचा-समझा प्रयास नहीं था। पहले बालीवुड का डांस थोड़ा अलग लगता था, लेकिन जब कोरियोग्राफर के साथ काम किया तो उनसे कैमरे के सामने डांस करना सीखा। मैं हमेशा से जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहती थी, जो लोगों को याद रहे। भले ही एक्टिंग हो या डांस। वैसा ही, जैसे मैं सरोज जी (दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान) से कहती थी कि लोग हमेशा आपका डांस याद रखेंगे।