Move to Jagran APP

Bhuj: The Pride Of india: स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के सुझाव पर अजय देवगन का किया गया था कास्ट: अभिषेक दुधैया

अभिषेक दुधैया ने कहा कि विजय कर्णिक से बातचीत के दौरान उन्होंने सुझाया कि अजय देवगन को उनकी भूमिका निभाने के लिए फिल्म में लेना चाहिएl इसके बाद यह फिल्म की कहानी अजय देवगन को सुनाई गई और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां कह दियाl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 07:14 AM (IST)
Hero Image
1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया था।
नई दिल्ली, जेएनएनl भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक रहे इंडियन एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक ने फिल्म के निर्देशक अभिषेक दुधैया को सुझाव दिया था कि वह उनकी भूमिका निभाने के लिए अजय देवगन को लेंl इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर और प्रणिता सुभाष की अहम भूमिका हैl यह फिल्म इस शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैl

इस फिल्म को लेकर निर्देशक अभिषेक दुधैया ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत की हैl उन्होंने यह कहा कि यह फिल्म बनाने का आईडिया उन्हें उनकी दादी की कहानियों से आया हैl दरअसल उनकी दादी ने इस वाकये में भाग लिया थाl इसके चलते वह बचपन में यही कहानी सुनते हुए बड़े हुए हैं और उन्होंने छोटों को यही कहानी सुनाई हैl जब अभिषेक को फिल्म बनाने अवसर मिलाl तब उन्होंने इसी फिल्म का चुनाव कियाl

 

View this post on Instagram

A post shared by Abhishek ( Mukesh)Dudhaiya (@abhishekdudhai6)

अभिषेक दुधैया ने यह भी कहा कि विजय कर्णिक से बातचीत के दौरान उन्होंने सुझाया कि अजय देवगन को उनकी भूमिका निभाने के लिए फिल्म में लेना चाहिएl इसके बाद यह फिल्म की कहानी अजय देवगन को सुनाई गई और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए 'हां' कह दियाl फिल्म पूरी होने पर अभिषेक दुधैया ने सबसे पहले यह फिल्म विजय कर्णिक को दिखाईl इसके बाद वह काफी भावुक हो गए थेl 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया था।

अजय देवगन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl हाल ही में उनके परिवार ने भी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म देखी हैl इसे उन्होंने काफी पसंद किया हैl यह फिल्म 15 अगस्त के अवसर पर देशभर में रिलीज हो रही हैl