Bhuvan Bam से लेकर Ashish Chanchlani तक, ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर, करोड़ों में है नेट वर्थ
भारत में आज ऐसे कई यूट्यूबर हैं जिनके मिलियन में सब्सक्राइबर हैं। उनके फैंस भी उनकी हर एक वीडियो का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही यूट्यूबर के बारे में बताने वाले हैं जिनकी नेट वर्थ करोड़ों में है। इस लिस्ट में फेमस यूट्यूबर भुवन बाम से लेकर आशीष चंचलानी तक कई लोग शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के लिए एक ऐसा जरिया बन गया है, जिससे वह न सिर्फ पैसे कमा सकते हैं, बल्कि उन्हें पॉपुलैरिटी भी मिलती है। पिछले कुछ सालों में यूट्यूब पर क्रिएटर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि, उनमें से कुछ वायरल होते हैं और कुछ नहीं।
आज कई ऐसे यूट्यूबर हैं, जो अलग-अलग कंटेंट के जरिए लोगों के पसंदीदा हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर का जिक्र होते ही सबसे पहले कैरी मिनाटी और भुवन बाम जैसे लोगों के नाम सामने आते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के ऐसे ही 10 सबसे अमीर यूट्यूबर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam ने खरीदी लग्जरी Land Rover Defender कार, कीमत जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका
भुवन बाम
भुवन बाम पिछले काफी समय से लाइमलाइट में बने हुए हैं। उन्हें लेकर यह बताया जा रहा है कि वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं। बता दें कि भुवन यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स से काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं। उनके यूट्यूब पर 26.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। भुवन ने भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर वाली बात को अफवाह बताया है। पिछले साल की GQ की रिपोर्ट के अनुसार, भुवन के पास 122 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
कैरी मिनाटी
कैरी मिनाटी यानी अजय नागर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले यूट्यूबर में से एक हैं। उन्हें 40 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है। कैरी मिनाटी अपने चैनल पर रोस्ट वीडियोज बनाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो कैरी मिनाटी की नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ से ज्यादा की है।