Bigg Boss Marathi: 9 लाख रुपए लेकर शो से बाहर हुईं राखी सावंत, जीता बेस्ट तोड़-फोड़ कंटेस्टेंट का अवार्ड
Bigg Boss Marathi Grand Finale रविवार को बिग बॉस मराठी सीजन 4 का ग्रेड फिनाले प्रसारित किया जा रहा है जहां से अभिनेत्री राखी सावंत ने 9 लाख रुपए का ऑफर स्वीकार के शो से निकल गईं हैं। साथ ही उन्होंने बेस्ट तोड़-फोड़ अवार्ड अपने नाम किया है।
By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 08 Jan 2023 10:30 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss Marathi Grand Finale: रविवार को बिग बॉस मराठी सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले चल रहा है, जहां से कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन मानी जाने वाली राखी सावंत विदाई ले ली है। अभिनेत्री ने 9 लाख रुपए का ऑफर स्वीकार करते हुए शो से बाहर जाने का निर्णय लिया।
इसी बीच उन्होंने मराठी बिग बॉस सीजन 4 में बेस्ट तोड़फोड़ कंटेस्टेंट के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। राखी सावंत के शो से बाहर जाने के बाद अब शो में चार फाइनलिस्ट बचे हैं, जिसमें अपूर्वा नेमलेकर, अक्षय केलकर, किरण माने और अमृता धोंडगे का नाम शामिल है और चारों फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बिग बॉस मराठी के चौथे सीजन को मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर होस्ट कर रहे हैं। जो कि 2 अक्टूबर 2022 को 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद शो में तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी।
View this post on Instagram
ये थे टॉप 5 फाइनलिस्ट
बात अगर टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात की जाए तो उनमें अपूर्वा नेमलेकर, अक्षय केलकर, किरण माने, राखी सावंत और अमृता धोंडगे हैं।
वहीं, बात अगर बिग बॉस सीजन 16 की करें तो इन दिनों इस शो में भी कई सारे टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिला हैं, जहां शो के होस्ट सलमान खान जमकर कंटेस्टे्स पर बरस रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। पिछले एपिसोड में एमसी स्टेन के साथ उनका भयंकर झगड़ा देखने को मिला, जिसे लेकर शनिवार का वार में सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई। सलमान ने न सिर्फ अर्चना को खैरात में आने की बात कही, बल्कि बिग बॉस 10 के एक्स कंटेस्टेंट दिवंगत स्वामी ओम के साथ उनकी तुलना भी की।
6 भाषाओं में प्रसारित होता है बिग बॉस
आपको बता दें कि बिग बॉस हिंदी के अलावा 5 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है, जिससे वहां के सुपरस्टार होस्ट करते हैं। बिग बॉस हिंदी को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं, जबकि तमिल बिग बॉस को-कमल हासन, तेलुगु बिग बॉस को- नागर्जुन, कन्नड़ बिग बॉस को- किच्चा सुदीप, मराठी बिग बॉस को- महेश मांजरेकर, मलयालम बिग बॉस को- मोहनलाल होस्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Kiara and Siddharth: कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर इस शख्स ने किया नया दावा, देखें वीडियो