Bipasha Basu की इस हॉरर मूवी ने हिला डाला था बॉक्स ऑफिस, शाह रुख-सलमान की फिल्में भी रह गईं पीछे
Bipasha Basu Birthday बिपाशा बसु सिनेमा जगत की वो अदाकारा हैं जिन्होंने एक हॉरर मूवी के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। 7 जनवरी को बिपाशा बसु का जन्मदिन मनाया जाता है। एक्ट्रेस के बर्थडे स्पेशल के तौर पर उनके करियर की सबसे शानदार मूवी राज का जिक्र होना तो बनता है। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में इसी मूवी की चर्चा की जाएगी।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 06 Jan 2024 08:42 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bipasha Basu Raaz 2002: अक्सर देखा जाता है कि जब भी बात हॉरर मूवीज की तो हर किसी की जहन में हॉलीवुड फिल्म 'द नन और द कॉन्जरिंग' जैसी फिल्मों के नाम जहन में आते हैं। लेकिन एक बॉलीवुड फिल्म ऐसी रही है, जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से हिंदी सिनेमा में हॉरर मूवी के जॉनर की परिभाषा को बदल के रख दिया।
उस फिल्म के नाम पर गौर किया जाए तो वो कोई और नहीं मूवी नहीं बल्कि बिपाशा बसु की शानदार फिल्म 'राज' है। आज 'हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से' में बिपाशा की इस मूवी के बारे में जिक्र किया जाएगा।
'राज' से मिली बिपाशा बसु को पहचान
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अजनबी' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं बिपाशा बसु को असली पहचान विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 'राज' से मिली। इस फिल्म बिपाशा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की छाप छोड़ी, इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। फिल्म में बिपाशा बसु के अलावा एक्टर डिनो मोरिया ने भी कमाल का अभिनय किया।
उनकी पत्नी संजना धनराज के रोल में बिपाशा बसु ने काफी वाहवाही लूटी और आलम ये रहा कि 'राज' आज भी एक्ट्रेस के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। कई लोगों का ये मानना है कि 'राज' बिपाशा की पहली फिल्म है, क्योंकि इसी मूवी से अदाकारा का नाम लाइटलाइट में आया।
बिपाशा की फिल्म ने कमाई के मामले में किया 'राज'
2002 की शुरुआत में जब बिपाशा बसु की 'राज' सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो किसी को बात का अंदाजा नहीं ये मूवी उस साल की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शुमार होगी। बिपाशा बसु और डिनो मोरिया दो नए फेस के साथ विक्रम भट्ट ने 'राज' पर दांव खेला। आलम ये रहा है कि इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी और रूह को कंपा देने वाले हॉरर सीन्स के दम पर फैंस का दिल बखूबी जीता।
बिपाशा बसु और डिनो मोरिया के अलावा 'राज' में एक्टर आशुतोष राणा और मालिनी शर्मा ने अपनी कमाल एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया। मालूम हो कि राज साल 2002 की सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ का शानदार कारोबार किया और सुपरहिट रही।