Naseeruddin Shah के बयान पर फूटा मनोज तिवारी का गुस्सा, कहा- दिक्कत है तो कोर्ट जा सकते हैं
Manoj Tiwari Slams Naseeruddin Shah नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में द केरल स्टोरी को लेकर दिए गए बयान पर उनकी काफी आलोचना हुई। बीजेपी नेता और एक्टर मनोज तिवारी ने भी उन पर निशाना साधा।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 02 Jun 2023 09:26 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Manoj Tiwari On Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो अपनी बात को बड़ी ही बेबाकी से कहते हैं। इस वजह से कभी-कभी उनके बयान उन पर ही उल्टे पड़ जाते हैं और उन्हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ती है।
कई सितारों के बाद नसीरुद्दीन शाह ने भी सुदीप्तो सेन की निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने हाल ही में एक बातचीत में फिल्म की सफलता को खतरनाक ट्रेंड बताते हुए उसकी तुलना नाजी जर्मनी से की थी।
उनके इस बयान पर अब बीजेपी नेता और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक्टर पर निशाना साधा है और उनकी नीयत को सही नहीं बताया है।
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भड़के मनोज तिवारी
मनोज तिवारी से जब नसीरुद्दीन शाह के 'द केरल स्टोरी' पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए एक्टर के स्टेटमेंट पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, "वह एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है और ये बात मैं बहुत ही भारी मन से कह रहा हूं"।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज तिवारी ने आगे कहा, "नसीर साहब ने उस समय अपनी आवाज क्यों नहीं उठाई, जब फिल्मों में ये दिखाया जाता था कि दुकान पर बैठा हुआ आवारा आदमी आने-जाने वाली महिलाओं को छेड़ता था"। हालांकि, अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि 'द केरल स्टोरी' और द कश्मीर फाइल्स सच्ची कहानी पर आधारित फिल्में हैं।