Move to Jagran APP

Black OTT Release: 19 साल बाद ओटीटी पर आई अमिताभ बच्चन-रानी मुखर्जी की 'ब्लैक', जानें कहां देख सकेंगे फिल्म

Black OTT Release 19 साल पहले साल 2005 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ब्लैक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में टीचर और स्टूडेंट की कहानी देखने को मिली थी। संजय लीला के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। अब एक बार फिर दर्शक इसे ओटीटी पर देखने को तैयार हैं।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 04 Feb 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ब्लैक (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Black OTT release: दिग्गज डायरेक्टर में से एक संजय लीला भंसाली अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी कहानी लोगों को काफी पसंद आती हैं। 19 साल पहले साल 2005 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

इस मूवी में टीचर और स्टूडेंट की कहानी को दिखाया गया था। अब 19 साल बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है, जिसे लेकर फैंस और अमिताभ बच्चन काफी एक्साइटेड हैं। चलिए जानते हैं इस मूवी को कहां देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद Amitabh Bachchan से मिले PM नरेंद्र मोदी, एक-दूसरे को दी बधाई

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ब्लैक

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फेमस फिल्म 'ब्लैक' ने अपनी प्रारंभिक रिलीज के बाद से अब अपनी 19वीं एनिवर्सरी मनाई। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए, फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म की पहली डिजिटल रिलीज की घोषणा की।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म ब्लैक की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय लीला भंसाली की ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं। देबराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है और हमें उम्मीद है कि यह आपमें शक्ति और करुणा का संचार करेगी'। अमिताभ बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर इसके वीडियो शेयर किए।

फैंस हैं काफी एक्साइटेड

इस मूवी की डिजिटल रिलीज के बाद फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं हर जगह खोज रहा हूं कि आप इसे कहां देख सकते हैं और आखिरकार यह यहां है'। एक अन्य ने लिखा, 'भारत से आई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक'।

बता दें कि IMdb के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए एक भी रुपए चार्ज नहीं किया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना अवसर है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने Rekha के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, बोले- 'इसके पीछे एक बहुत बड़ी कहानी है'