Black Panther 2: क्या 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हॉलीवुड फिल्मों में शामिल होगी वकांडा फॉरएवर?
Black Panther Wakanda Forever Box Office Predictions चैडविक बोसमैन का निधन 2020 में कैंसर से हो गया था। उनके दो साल बाद सीक्वल रिलीज हो रहा है। फिल्म में चैडविक की वजह किसी और को ब्लैक पैंथर बनाने के बजाए इस किरदार को ही बदल दिया गया है।
2018 में आयी थी ब्लैक पैंथर
ब्लैक पैंथर 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में जोरदार कमायी की थी और भारत में भी फिल्म ने ठीकठाक कारोबार किया था। ब्लैक पैंथर ने 5.60 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 38.10 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। इसके चार साल बाद अब वकांडा फॉरएवर आ रही है। अंग्रेजी के साथ फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की जा रही है।Make sure your seatbelts' fastened, this rollercoaster starts in just 2 days!
Marvel Studios' Black Panther: #WakandaForever in cinemas this Friday.
Paytm: https://t.co/Voyq8ipeJV
Releasing in English, Hindi, Tamil, Telugu. pic.twitter.com/WmZiO560Sw
— Marvel India (@Marvel_India) November 9, 2022
चैडविक के निधन के दो साल बाद आ रही ब्लैक पैंथर
ब्लैक पैंथर फ्रेंचाइजी की शुरुआत चैडविक आरो बोसमैन के साथ हुई थी। ब्लैक पैंथर, मारवल का पहला ब्लैक सुपरहीरो है और इस किरदार में चैडविक को दुनियाभर में खूब प्यार मिला। उन्हें कई अवॉर्ड्स भी दिये गये। चैडविक ने एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और एंडगेम में भी ब्लैक पैंथर के किरदार को निभाया था।मगर, 2020 में कैंसर से उनका निधन हो गया था। चैडविक की मौत के दो साल बाद वकांडा फॉरएवर रिलीज हो रही है। इस ब्लैक पैंथर के किरदार में वकांडा की प्रिंसेस शूरी नजर आएगी, जो टीचला की छोटी बहन है। शूरी ने अपने देश के लिए कुछ नयी तकनीकें इजाद की हैं। शूरी के किरदार में लेटिटिया राइट हैं। निर्देशन रायन कूगलर का ही है, जिन्होंने पहला भाग निर्देशित किया था।All hail the King 👑
Throwback to the very first time we witnessed the might of the Black Panther. #tbt pic.twitter.com/cGFqqGcglf
— Marvel India (@Marvel_India) October 27, 2022
भारत में बड़ी ओपनिंग का अनुमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 मिलियन डॉलर बजट में बनी ब्लैक पैंथर 2 को लेकर दुनियाभर में एक बड़ी ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा है। कोलाइडर वेबसाइड की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 180 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेकर 365 मिलियन डॉलर तक का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो पैनडेमिक के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा वीकेंड होगा।यह भी पढ़ें: Sita Ramam Hindi OTT Release- जानें- हिंदी में कब और कहां देख सकते हैं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म?भारत की बात करें तो फिल्म पहले दिन ठीकठाक कलेक्शन कर सकती है। पहले दिन की एडवांस टिकट सेल 2.30 करोड़ को पार कर चुकी है। इस आंकड़े के अनुसार, फिल्म सभी फॉर्मेट्स और भाषाओं में 3-7 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के नाम है, जिसने 27.50 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया था।Flight of the javelin meets the might of the spear. Champion meets champion.
The unstoppable @Neeraj_chopra1 meets The Black Panther.
11th November. Don't miss the Action.#WakandaForever pic.twitter.com/9vsbV5k6Nn
— Marvel India (@Marvel_India) October 28, 2022