'हर कोई ब्रेनवॉश करता है...' Bobby Deol ने बॉलीवुड की राजनीति का बताया सच, सुन कर हो सकते हैं हैरान
लॉर्ड बॉबी के नाम से फैंस में फेमस बॉबी देओल (Bobby Deol) आज अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए पहले से ज्यादा पसंद किए जाते हैं। एनिमल मूवी के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। स्टार किड होने के बावजूद बॉबी को स्टारडम के इस शिखर तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। एक्टर ने इंडस्ट्री को लेकर एक बात का खुलासा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने 'एनिमल' फिल्म में कम स्क्रीन टाइम के रोल से ढेर सारी लाइमलाइट लूटी। इस मूवी की सक्सेस के साथ ही लोगों ने बॉबी की दमदार परफॉर्मेंस की भी तारीफ की। बॉबी की झोली में साउथ की बड़ी फिल्म है, जिसमे वह एक बार फिर विलेन के पॉवरफुल रोल में दिखेंगे।
इंडस्ट्री की नेगेटिव साइड पर बोले बॉबी देओल
पॉपुलर स्टार किड बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बी टाउन इंडस्ट्री की डार्क साइड के बारे में बताया है। वह नामी फिल्मी फैमिली से आते हैं, बावजूद इसके उनका शुरुआती करियर संघर्ष भरा रहा। एक्टर को लॉन्च करने के लिए कोई तैयार नहीं था। इस बीच बॉबी देओल ने इंडस्ट्री की नेगेटिव साइड पर बात की है। उन्होंने खुलासा किया है कि यहां हर कोई आपको ब्रेनवॉश करने के लिए तैयार है।
'हर कोई आपका कर रहा होता है ब्रेनवॉश'
टाइम्स नाऊ से बातचीत में बॉबी देओल ने बताया, ''कभी-कभी आप खो जाते हो वह भी सिर्फ इस वजह से जैसे इंडस्ट्री के लोग आपके साथ बर्ताव कर रहे होते हैं। आप वह रास्ता चुनने लगते हो, जो आसान है और जिसके जरिये आप जल्दी आगे बढ़ सकें। आप चैलेंज नहीं स्वीकार करना चाहते, आप खुद को कम्फर्ट जोन के बाहर की सिचुएशन में नहीं डालना चाहते क्योंकि कहीं न कहीं हर कोई आपको ब्रेनवॉश कर रहा होता है। लेकिन ऐसा कुछ एक्टर्स के साथ होता ही है। मैं लकी था कि ये समझ गया और बाहर निकल गया। लेकिन कई ऐसे हैं, जो ऐसा नहीं कर पाए।''
यह भी पढ़ें: बचपन में इस शख्स को देखते ही थर-थर कांपने लगते थे Bobby Deol, एनिमल एक्टर ने कहा- पापा से भी ज्यादा...
'डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स आपको नीचा दिखाते हैं'
बॉबी देओल ने कहा, ''यहां अपनी पसंद बनाना आसान नहीं होता, लेकिन आप किसी पर विश्वास करते हो, फिर कुछ ऐसा होता है कि राइटर्स, डायरेक्टर्स या फिर प्रोड्यूसर्स आपको नीचा दिखाते हैं या निराश करते हैं। आप जानते हैं कि वह फिल्म नहीं बनाना चाहते, लेकिन सिर्फ टेबल प्रॉफिट्स बनाना चाहते हैं। ये सब तब के दिनों में होता था, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। अब लोग चीजें समझ रहे हैं।''