Soldier: बिना बताए शूटिंग से गायब हो गई थीं प्रीति जिंटा, इस फिल्म ने Bobby Deol को बनाया बॉलीवुड का 'सोल्जर'
Soldier 1998 Movie बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के करियर की सबसे शानदार फिल्म के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें सोल्जर का नाम जरुर शामिल होगा। बॉबी देओल (Bobby Deol) और प्रीति जिंटा की शानदार फिल्म से जुड़े कई रोचक तथ्य मौजूद हैं। ऐसे में आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में बॉबी की सोल्जर के बारे में जिक्र किया जाएगा।
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 18 Nov 2023 05:54 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जो अभिनय के दम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना बखूबी जाने जाते हैं। फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बॉबी के लिए अगर कोई फिल्म सबसे अधिक कारगर साबित हुई तो वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'सोल्जर' (Soldier) रही।
प्रीति जिंटा के साथ मिलकर इस फिल्म से बॉबी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। ऐसे में आज 'हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से' में 'सोल्जर' से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में खुलकर बात की जाएगी।
सच्ची घटना प्रेरित है 'सोल्जर'
साल 1998 में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर 'सोल्जर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया है, जबकि श्याम गोयल ने इस फिल्म की कहानी को लिखा। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म 'सोल्जर' की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक अब्बास-मस्तान ने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था-काफी समय पहले पंजाब में एक महिला के माथे पर उसका पति देशद्रोही है लिखने वाली घटना सामने आई थी। महिला के सोल्जर पति पर देशद्रोही जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। बस इसी घटना को जहन में रखते हुए फिल्म के लेखक श्याम गोयल ने 'सोल्जर' की नींव रखी और इसी आधार पर मूवी की कहानी का प्लॉट तैयार किया।
इस मूवी में बॉबी और प्रीति के अलावा राखी गुलजार, फरिदा जलाद, सुरेश ओबरॉय, पंकज धीर, जॉनी लीवर, दिलीप ताहिल और शरत सक्सेना जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं।