Animal के गाने Jamal Kudu में 'अबरार' का ये सिग्नेचर डांस स्टेप किसका था आइडिया? Bobby Deol ने किया खुलासा
Jamal Kudu Song संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल में बॉबी देओल छा गए। फिल्म में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को गाना बेहद पसंद आया। अब बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि आखिर इस गाने का सिग्नेचर डांस स्टेप किसका आइडिया था। आप नाम जानकर हैरान रह जाएंगे।
बॉबी देओल का आइडिया था जमाल कुडू का डांस स्टेप
बॉबी देओल ने बॉलीवुड स्पाई को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जमाल कुडू के सिग्नेचर डांस स्टेप के पीछे का दिलचस्प किस्सा बताया है। अभिनेता ने कहा-संदीप रेड्डी वांगा ने मुझे पहले ही गाना सुना दिया था। उन्हें म्यूजिक की बहुत अच्छी समझ है। उन्हें फिल्ममेकिंग से जुड़ी हर चीज की अच्छी समझ है। उन्होंने कहीं से यह गाना पाया और मुझसे कहा, 'मैं यह गाना आपके इंट्रोडक्शन के लिए प्ले करूंगा।' जब हमने शूटिंग करना शुरू किया तो कोरियोग्राफर ने कहा, 'आप इसे करो।' मैंने सोचा, 'मैं इसे कैसे करूंगा?'
बचपन के दिनों से बॉबी ने लिया था आइडिया
बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें इसका आइडिया बचपन के दिनों को याद करते हुए आया, क्योंकि वह पंजाब जाते थे तो लोग अपने सिर पर शराब का गिलास रखकर डांस करते थे। बॉबी ने कहा-मैंने डांस करना शुरू किया और उन्होंने मुझसे कहा, 'नहीं, नहीं, बॉबी देओल की तरह मत करो।' इसके बाद मैंने फिल्म में मेरे भाई का किरदार निभाने वाले सौरभ से कहा, 'क्या आप इसे करके दिखा सकते हैं? आप इसे कैसे करेंगे?' मुझे कभी समझ नहीं आया कि हमने ऐसा क्यों किया। यह अचानक मेरे दिमाग में आया और मैंने वह कर दिया। संदीप को यह पसंद आ गया।