एक समय Vivek Oberoi को मिलती थी अंडरवर्ल्ड से धमकियां, छीन लिए गए थे कई बड़े प्रोजेक्ट
विवेक ओबेरॉय इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि इस समय वह अपनी किसी मूवी या सीरीज को लेकर नहीं बल्कि अपने एक इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल एक्टर ने बॉलीवुड में अपने करियर और बुरे वक्त को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में वो दौर देखा जब उनके हाथों से कई बड़े प्रोजेक्ट्स छीन लिए गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि अब वो बिजनेस में अपना ध्यान लगा रहे हैं। एक्टर ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके लिए उनको काफी ज्यादा तारीफ मिली थी। इसके अलावा उन्होंने रोड, युवा और दम जैसी फिल्मों में दमदार प्रदर्शन किया।
इतनी अच्छी ओपनिंग के बावजूद एक्टर का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला'में उन्हें नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड भी मिला। लेकिन इसके बाद उन्हें 14 महीनें कोई काम नहीं मिला।
एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया
लेकिन एक समय टॉप के एक्टर रहे विवेक की जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया जब उन्हें एक्टिंग छोड़ने का फैसला लेना पड़ा। इस दौरान उनसे कई प्रोजेक्ट भी छीन लिए गए। अब एक इंटरव्यू में विवेक ने अपने उस बुरे दौर के बारे में बात की है जब ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बावजूद वो एक-एक फिल्म को तरस गए। इस बीच उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां भी मिलीं।
यह भी पढ़ें: 10 साल की उम्र में पिता के कहने पर काम करने लगे थे Vivek Oberoi, बोले - 'मैंने घर-घर जाकर बेचा परफ्यूम'
विवेक ने बताया कि उनके प्रोफेशनल चैलेंजेस का असर उनके निजी जीवन और उनसे प्यार करने वाले लोगों पर भी पड़ा। उस समय उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा।