Year Ender 2022: बॉलीवुड पर पूरे साल रही बायकॉट की मार, रिलीज से पहले सोशल मीडिया में चले अभियान
Year Ender 2022 साल 2022 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ है। साल के शुरुआत से ही बॉलीवुड फिल्मों को सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा जिसका सीधा असर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखाई दिया।
By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 11 Dec 2022 06:27 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Year Ender 2022: महामारी की मार झेलने के बाद सिनेमाघरों को साल 2022 में फिर से खोला गया और तब फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं की उम्मीद जगी कि एक बार फिर से लोग उनकी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करेंगे, लेकिन बदले हुए साल की तरह बॉलीवुड के प्रति रवैया बदला गया था। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनेताओं के पुराने विवादित बयानों को याद दिलाते हुए बायकॉट कैंपेन चला रहे थे। अब हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। जिससे उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ा।
गंगूबाई काठियावाड़ी
इस लिस्ट में सबसे पहले आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम आता है। जिसको लेकर फैंस को काफी विरोध देखने को मिला था, लेकिन इस बायकॉट का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नहीं पड़ा। बच्चन पांडे मार्च में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म अपने कुछ सीन्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी के निशाने पर आई थी, जिसको लेकर लोगों ने फिल्म के बायकॉट के लिए एक कैंपेन भी शुरू कर दिया था। हालांकि इस फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे तर्क दिया जाता है कि उन दिनों सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स झंडे गाड़ रही थी।
शमशेरा
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म शमशेरा अपनी कहानी और कास्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी। सोशल मीडिया फिल्म में विलेन के किरदार शुद्ध सिंह को लेकर काफी बवाल हुआ था। इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म की कहानी 1800 के अंत में बेस्ड है, जहां एक आदिवासी डैकत ने अंग्रेजी सरकार को धूल चटा दी थी।सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय की एक्टिंग को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे, जहां फैंस ने फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही फिल्म के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था और मेकर्स सहित पूरी स्टार कास्ट को खरी-खोटी सुनाई थी। चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरी थी।
लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही लोगों ने ट्विटर पर आमिर और करीना कपूर खान के पुराने वीडियो शेयर कर फिल्म के बायकॉट की मांग की थी। इस वीडियो में आमिर असहिष्णुता और खुद को देश में असुरक्षित महसूस करने की बातें बोल रहे थे। वहीं, करीना लोगों को अपनी फिल्म न देखने की बातें बोल रहीं थी। बॉक्स ऑफिस पर बायकॉट कैंपेन का असर सबसे ज्यादा लाल सिंह चड्ढा पर दिखने को मिला था, जिसके चलते ये फिल्म सिनेमाघरों में एक हफ्ते से ज्यादा नहीं टिक पाई।रक्षा बंधन
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स पर लाल सिंह चड्ढा के साथ क्लैश हुई थी। बता दें कि फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट सामने आने के बाद फैंस ने इस फिल्म का बायकॉट शुरू कर दिया था।