इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का रहा है आर्मी से गहरा नाता, किसी के पिता तो किसी के भाई ने वर्दी पहनकर की देश सेवा
भारतीय सेना की जाबाजी के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब गूंजते हैं। कलाकार फौज की वर्दी पहनकर आर्मी अफसर बनने का ख्वाब पूरा कर लेते हैं मगर कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने बचपन से ही फौज का माहौल देखा। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो फौजी परिवार से हैं। ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जानने के लिए पढ़िए ये खबर।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 25 Jul 2023 04:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सेना की जांबाजी के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब गूंजते हैं और यह गूंज अक्सर पर्दे पर भी नजर आती है। कलाकार फौज की वर्दी पहनकर आर्मी अफसर बनने का ख्वाब पूरा कर लेते हैं, मगर कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने बचपन से ही फौज का माहौल देखा। ऐसे ही कुछ सेलेब्स की बात, जिनकी बैकग्राउंड आर्मी रही है।
अनुष्का शर्मा
बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाली अनुष्का शर्मा आर्मी के पिता अजय कुमार शर्मा इंडियन आर्मी में कर्नल थे। इतना ही नहीं, वो 1999 की कारगिल जंग में भी हिस्सा ले चुके थे। अनुष्का की स्कूलिंग भी आर्मी स्कूल से ही हुई थी।
प्रीति जिंटा
अनुष्का शर्मा की तरह प्रीति जिंटा के पिता भी इंडियन आर्मी ऑफ़िसर थे। प्रीति जिंटा केवल 13 साल की थीं, जब उनके पिता का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। उस दौरान प्रीति और उनकी मां भी कार में थी, लेकिन वो बाल-बाल बच गये।प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपना नाम कमाने वाली प्रियंका चोपड़ा के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा मां डॉ. मधु चोपड़ा, आर्मी में डॉक्टर थे। प्रियंका अपने पिता के बेहद करीब थीं। डॉ. अशोक चोपड़ा का निधन हो चुका है।
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली सुष्मिता सेन, ब्यूटी विद ब्रेन का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर तब खींचा, जब एक बच्चे को गोद लेने का फैसला किया। सुष्मिता हमेशा से ही अपने स्वतंत्र फ़ैसलों के लिए जानी जाती हैं। सुष्मिता सेन के पिता शुबिर सेन इंडियन एयर फ़ोर्स में विंग कमांडर थे। वे 1991 में रेटायर हुए थे। अपने पिता के वायु सेना में होने के कारण सुष्मिता देश भर में कई एयर फ़ोर्स स्कूल में पढ़ाई कर चुकी हैं।अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के पिता हरिओम भाटिया भी इंडियन आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं। वे अमृतसर रेजिमेंट में सोलजर थे। अक्षय कुमार ने अपने पिता से ही अनुशासित रहना सीखा है।