Move to Jagran APP

Amethi Election Result: हम तुम्हारे साथ हैं... अमेठी से हार के बाद Smriti Irani के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Result) के नतीजे सामने आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका अमेठी लोकसभा सीट से लगा है जहां बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को हार का सामना करना पड़ा है। पराजय के बाद स्मृति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। जिस पर अब तमाम फिल्मी सितारे उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 05 Jun 2024 11:11 AM (IST)
Hero Image
हार से टूटा स्मृति ईरानी का दिल (Photo Credit-X)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं। इस बार के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट करारा झटका लगा है। बीजेपी लीडर और टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी इस सीट से चुनाव हार गई हैं। 1 लाख 67 हजार 196 वोटों के अंतर से उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के.एल. शर्मा के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है।

स्मृति ईरानी की इस हार के बाद हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। खुद स्मृति इससे काफी दुखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिस पर तमाम बॉलीवुड सितारे कमेंट कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी को मिला बॉलीवुड से समर्थन

टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने राजनीति में जोरदार एंट्री के साथ आगाज किया था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी किस्मत नहीं चमक पाई और वो अपनी संसदीय सीट अमेठी को गंवा बैठी हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमेठी से स्मृति ईरानी की चुनाव में हुई हार, बोलीं- 'लगन के साथ काम किया..'

इस हार के बाद स्मृति ईरानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह 10 साल की कड़ी मेहनत और आगे की प्लानिंग को लेकर जिक्र करती दिखीं। इस पोस्ट हिंदी सिनेमा के सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है। अभिनेत्री मौनी रॉय ने स्मृति के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है-

हम हमेशा आपके साथ हैं। दूसरी और एक्टर सोनू सूद ने भी हार्ट इमोजी के साथ उनके फेवर में अपनी बात रखी है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी लिखा है- कठिन परिश्रम का फल हमेशा मिलता है मैम, परेशान न हो, हम सब आपके साथ हैं। इस तरह से तमाम सितारे और फैंस स्मृति ईरानी को सपोर्ट कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था

इससे पहले पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलेटफेर कर के सुर्खियां बटोरी थीं। 2019 में स्मृति ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से धूल चटाई थी। लेकिन इस बार स्मृति ईरानी के मनसूबो पर पानी फिर गया।

यह भी पढ़ें- सोनू सूद की Fateh में हुई इस दिग्गज अभिनेता की एंट्री, एक्टर बोले- आपको डायरेक्ट करना...