Move to Jagran APP

Bollywood: 90 मिनट और 14 साल की मेहनत... ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है निर्देशक नागेश भट्ट की फिल्म 'अपूर्वा'

Bollywood निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म अपूर्वा की कहानी साल 2009 में लिखी थी जिसे बनाकर रिलीज करने का मौका उन्हें अब मिला है। कहानी वही है बस शूट करने का तरीका बदला है। फिल्म 90 मिनट की है। संपादन चुस्त रखा है थ्रिलर फिल्मों में कैमरा बहुत हिलता है लेकिन मैंने पारंपरिक तरीके से शूट किया है।

By Smita SrivastavaEdited By: Prince SharmaUpdated: Sun, 12 Nov 2023 05:36 AM (IST)
Hero Image
Bollywood अपूर्वा फिल्म के निर्देशक हैं निखिल, रिलीज होने के लिए तैयार है निर्देशक नागेश भट्ट की फिल्म 'अपूर्वा'
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर फिल्म की एक नीयती होती है। जब उस फिल्म को बनना होता है, तभी वो बन पाती है। किल, लान्ग लिव बृज मोहन और हुड़दंग फिल्मों के निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म अपूर्वा की कहानी साल 2009 में लिखी थी, जिसे बनाकर रिलीज करने का मौका उन्हें अब मिला है।

साल 2009 में लिखी थी कहानी

दैनिक जागरण से बातचीत में निखिल कहते हैं कि भले ही मैंने फिल्म की कहानी साल 2009 में लिखी थी, लेकिन फिल्म को शूट करते वक्त मैंने कहानी में कोई बदलाव नहीं किया, क्योंकि यह एक महिला की कठिन हालातों से लड़कर जीतने की कहानी है। साल 2009 में मैं यह फिल्म इसलिए नहीं बना पाया था, क्योंकि उस वक्त महिला प्रधान फिल्में बहुत ज्यादा बनती नहीं थी। इसलिए फिल्म को बनाने में दिक्कतें हो रही थीं।

महिलाओं के लिए हर दिन चुनौतियों से भरा होता है

कहानी वही है, बस शूट करने का तरीका बदला है। फिल्म 90 मिनट की है। संपादन चुस्त रखा है, थ्रिलर फिल्मों में कैमरा बहुत हिलता है, लेकिन मैंने पारंपरिक तरीके से शूट किया है। कहानी केवल एक दिन की है, लेकिन अपूर्वा किरदार के लिए वह दिन बहुत धीमे बीतता है, जिसमें दर्द और तनाव है। इस फिल्म को लिखने की प्रेरणा को लेकर आगे निखिल कहते हैं कि महिलाओं के लिए हर दिन चुनौतीपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें- Disha Parmar Birthday: राहुल वैद्य ने मजेदार वीडियो शेयर कर पत्नी को किया बर्थडे विश, दिशा ने दिया ऐसा रिएक्शन

मेरी परवरिश ऐसे घर में हुई है, जहां की महिलाएं सशक्त हैं, उन्हीं से प्रेरित होकर मैंने यह फिल्म बनाई है। इस फिल्म से कई लोगों को प्रोत्साहन मिलेगी कि महिलाओं को कमजोर न समझे। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 नवंबर को रिलीज होगी।