Hit OTT Movies: थिएटर में औंधे मुंह गिरी यह फिल्में लेकिन ओटीटी पर रहीं हिट
लॉकडाउन हटने के बाद जब फिल्में फिर से रिलीज होना शुरू हुईं तो बॉलीवुड बिजनेस धीरे-धीरे ट्रैक पर आने लगा। लेकिन बीते कुछ वक्त में कई फिल्मों को या तो बॉयकॉट किया गया या वह फ्लॉप हो गईं। हालांकि इन फिल्मों का ओटीटी रिस्पांस बिलकुल अलग रहा है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 06:59 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। इस साल कई फिल्में आईं जो सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। बड़े से बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। एक-दो हिंदी फिल्मों को छोड़ दें तो थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ न के बराबर ही रही। बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद इन फिल्मों को ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, जहां इनका रिस्पांस थिएट्रिकल रिस्पांस के बिलकुल उल्टा रहा। वह कौन सी फिल्में हैं, आइये जानते है उनके बारे में।
1- ब्रह्मास्त्र
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'ब्रह्मास्त्र' को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिव्यू मिले। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज की गई थी। किसी को वीएफएक्स अच्छे नहीं लगे, तो किसी को कहानी में ही दम नजर नहीं आया। यहां तक कि सोशल मीडिया पर #BoycottBrahmastra तक ट्रेंड करने लगा। लेकिन जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो फिल्म की बुराई करने वाले अपनी ही जुबान से पलट गए। ओटीटी पर रिलीज की गई इस मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए फैंस ने मेकर्स से माफी भी मांगी। सोशल मीडिया ट्विटर पर लोग हैशटैग सॉरी के साथ फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए माफी मांगने लगे। फिल्म ने 425 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' आलिया और रणबीर की साथ में पहली मूवी है।
2- लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल की सबसे फ्लॉप फिल्मों में शुमार रही। 180 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म सिर्फ 56.83 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। यानी कि अपनी कुल लागत से यह 31.57 फीसदी ही कमा पाई। लेकिन जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई, तो लोगों का नजरिया ही बदल गया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बाद से #AamirKhan और #LaalSinghChaddha ट्रेंड करने लग गया था। मूवी 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की गई थी।3- धाकड़
रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म 'धाकड़' में बेबाक कंगना रनोट को कास्ट किया गया था। यह फिल्म 85 करोड़ की लागत से बनाई गई थी, लेकिन कुल कमाई सिर्फ 3.77 करोड़ ही कर पाई (ग्रॉस कलेक्शन)। कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक कही जाने वाली यह फिल्म जब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आई, तो धड़ाधड़ लोगों ने पॉजिटिव रिव्यू देने शुरू कर दिए।4- खुदा हाफिज 2
8 जुलाई को रिलीज हुई विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज 2: अग्नी परीक्षा' को 30 करोड़ के बजट पर रिलीज किया गया था। लो बजट पर रिलीज की गई फिल्म 14 करोड़ की कमाई तक सिमट कर रह गई। दो सितंबर को फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया। इस एक्शन पैक मूवी में लोगों को विद्युत जामवाल की एक्टिंग और मार-पिटाई वाले सीन पसंद आए।