करवाचौथ स्पेशल Video songs: ये हिट फिल्मी गाने आपको ले आएंगे और भी करीब
महिलाएं अपने अपने पति के सामने इन गानों को प्ले कर उन्हें और भी खास अनुभव करा सकती हैं, वहीं ये गाने आप दोनों की ही एक दूसरे के और करीब ला सकते हैं।
नई दिल्ली। करवाचौथ पर आम महिलाएं भी बिल्कुल फिल्मी बन जाती हैं। पतियों की लंबी उम्र के लिए वो दिन भर भूखी रहती हैं। फिर भी संजने-संवरने को लेकर उनके बीच गजब का उत्साह देखने को मिलता है। चलिए इस मौके पर आपको थोड़ा और फिल्मी बनाने के लिए कुछ ऐसे गाने आपके सामने पेश करते हैं, जिनमें सितारे इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते नजर आते हैं। महिलाएं अपने अपने पति के सामने इन गानों को प्ले कर उन्हें और भी खास अनुभव करा सकती हैं, वहीं ये गाने आप दोनों की ही एक दूसरे के और करीब ला सकते हैं।
1-शुरुआत बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से करते हैं, जिसमें कलाकार पारंपरिक तरीके से करवाचौथ मनाते नजर आते हैं। इसे पूरे एक गाने के दौरान बहुत खूबसूरती से फिल्माया गया है और वो गाना है 'घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे'। इसमें शाहरुख खान और काजोल एक दूसरे का व्रत तोड़ते भी नजर आते हैं।और अगर आप करवा चौथ के महत्व को समझना चाहती हैं तो फिल्म 'करवा चौथ' के इस गाने से बेहतर कोई और गाना हो ही नहीं सकता। इसमें हेलेन और उषा मंगेशकर ने इस व्रत के महत्व को समझाया है और इसे देखकर यह व्रत नहीं रखने वालीं महिलाएं भी इसे रखने का फैसला कर सकती हैं। इस गाने के बोल ही हैं 'करवा चौथ का व्रत ऐसा'। आप खुद ही देख लीजिए।
इतना ही नहीं, हम आपको ब्लैक एंड व्हाइट जमाने में भी ले चलते हैं। 1965 में आई क्लासिक फिल्म 'बहू बेटी'में भी इस फेस्टिवल को दिखाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि यह पहली ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म है, जिसने पहली बार करवा चौथ को बड़े पर्दे पर चित्रित किया। इसके गाने 'आज है करवा चाैथ सखी' में सखियां एक साथ इस फेस्टिवल को मनाती नजर आती हैं। इसे गीता दत्ता और मीना कपूर पर फिल्माया गया है। इसके बोल काफी खूबसूरत आैर असरदार हैं।