Move to Jagran APP

Bollywood: 'मैं पहले डायरेक्टर नहीं दर्शक हूं'... फिल्मों में सोशल मैसेज की इम्पोर्टेंस को सबसे ऊपर रखते हैं इम्तियाज

Bollywood डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imitiaz ali) कहते हैं कि फिल्में बनाना जिम्मेदारी का काम है। मैं वही कहानियां बनाता हूं जिसमें कोई संदेश हो और जिस पर मैं यकीन रखता हूं। मेरी बनाई फिल्मों से भी प्रभावित हो जाते होंगे। इसलिए जब मैं फिल्में बनाता हूं तो यह बात दिमाग में होती है कि उससे भी लोगों पर प्रभाव पड़ेगा।

By Priyanka singhEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 11 Nov 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
Bollywood: 'मैं पहले डायरेक्टर नहीं दर्शक हूं'... फिल्मों में सोशल मैसेज की इम्पोर्टेंस को सबसे ऊपर रखते हैं इम्तियाज
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहानी कहना ही जरूरी नहीं है बल्कि उन कहानियों पर भरोसा भी होना चाहिए। ऐसा मानना है जब वी मेट निर्देशक इम्तियाज अली का। वह वही कहानियां बनाना चाहते हैं या वहीं संदेश देना चाहते हैं, जिसमें उनका यकीन हो। इम्तियाज कहते हैं कि फिल्में बनाना जिम्मेदारी का काम है।

मैं हमेशा कहता हूं कि मैं पहले दर्शक हूं, फिर फिल्म निर्देशक हूं। मैं खुद फिल्में देखकर उससे प्रभावित हो जाता हूं। यह माध्यम ही ऐसा है। हाल ही में मैंने फिल्म बुक ऑफ सॉल्यूशन्स (फ्रेंच कामेडी फिल्म) देखी थी। उसे देखने के बाद मैं उस फिल्म के किरदार की तरह बर्ताव करने लग गया था

यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor और खुशी कपूर ने ट्रेडिशनल लुक में लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस ने पहले पहनी हुई साड़ी को किया रिपीट

लोगों ने बोला किरदार की तरह बर्ताव करना बंद करो

लोगों ने फिर मुझसे कहा कि उस किरदार की तरह बर्ताव करना बंद करो। ऐसा फिर बाकी दर्शकों के साथ भी होता होगा कि वह मेरी बनाई फिल्मों से भी प्रभावित हो जाते होंगे। इसलिए जब मैं फिल्में बनाता हूं, तो यह बात दिमाग में होती है कि उससे भी लोगों पर प्रभाव पड़ेगा।

मैं वही संदेश अपनी फिल्मों के जरिए देना चाहता हूं, जिसकी जिम्मेदारी मैं खुद ले सकूं। आगे इम्तियाज ने बताया कि चमकीला फिल्म के बाद दो और कहानियों पर काम कर रहे हैं। चमकीला फिल्म में अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ हैं। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर बनी है, जिनकी हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली पर दिखना है ग्लैमरस, तो बॉलीवुड की इन हसीनाओं के लुक को करें रीक्रिएट