Kajol को इंडस्ट्री में नजर आ रहा बदलाव, बोलीं- अब काम करने के लिए 26 इंच की कमर नहीं चाहिए
काजोल ने कहा- इंडस्ट्री ने इस बदलाव की ओर कदम बढ़ाया है जिसे हम आसानी से महसूस कर सकते हैं। इतने लंबे करियर में काजोल के लिए अब काम करने के कौन सी चीजें बहुत मायने रखती हैं? इस पर वह कहती हैं कि एक अच्छी कहानी चाहिए बस। जब मैं कहानी सुनूं तो उस रोल में अपनी कल्पना कर पाऊं।
By Priyanka singhEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 08 Oct 2023 05:00 AM (IST)
डिजिटल प्लेटफार्म हो या फिल्में, महिला किरदारों को लेकर बदलाव नजर आ रहा है। सिनेमा में जहां अब धीरे-धीरे अभिनेत्रियां अपनी पसंद के रोल चुन पा रही हैं, तो वहीं डिजिटल प्लेटफार्म पर वह दमदार रोल कर रही हैं। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म की अभिनेत्री काजोल की माने, तो इस दौर में उन्हें काम करना पसंद आ रहा है।
एक साक्षात्कार के दौरान काजोल ने कहा कि मैं अच्छे दौर में काम कर रही हूं। मुझे दूसरों का पता नहीं, लेकिन मेरे पास ऐसे रोल आ रहे हैं, जो मेरे लिए ही लिखे गए हैं। वह रोल अच्छे भी हैं। मुझे लगता है कि अब काम करने के लिए 26 इंच की कमर नहीं चाहिए। मैं महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही कहना चाहूंगी कि सुपरस्टार बनने के लिए अब चेहरे और शरीर की बनावट बहुत परफेक्ट नहीं चाहिए।
एक अच्छी कहानी चाहिए बस...
इंडस्ट्री ने इस बदलाव की ओर कदम बढ़ाया है, जिसे हम आसानी से महसूस कर सकते हैं। इतने लंबे करियर में काजोल के लिए अब काम करने के कौन सी चीजें बहुत मायने रखती हैं? इस पर वह कहती हैं कि एक अच्छी कहानी चाहिए, बस। जब मैं कहानी सुनूं, तो उस रोल में अपनी कल्पना कर पाऊं। मैं जिस रोल में अपनी कल्पना नहीं कर पा रही हूं, उसे मैं नहीं करना चाहूंगी।
यह भी पढ़ेंः Kajol Video: अनिल कपूर के गाने पर काजोल ने की हाथों की एक्सरसाइज, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात
जब मैं वहां अपनी कल्पना ही नहीं कर पा रही हूं, तो वह काम क्यों करूंगी। काजोल ने आगे कहा कि जिनका साथ मुझे नहीं पसंद है, मैं उनके साथ काम नहीं करती हूं, क्योंकि मुझे लगता है की मेरा समय बर्बाद हो रहा है। जब मैं खुद खुश नहीं, तो मैं खुद को वैसी जगह क्यों रखूं, फिर चाहे कहानी कितनी भी अच्छी क्यों न हो। मैं अपनी पसंद के लोगों के साथ काम करती हूं।
अच्छी कहानी में अगर एक सीन भी होगा तो कर लूंगी, लेकिन वह रोल ऐसा होना चाहिए कि मैं ना न कर सकूं। मैं मुख्य रोल में रहूं और रोल ही अच्छा न हो, तो क्या फायदा।