Jab We Met से लेकर 3 Idiots तक, बॉलीवुड फिल्मों का साउथ में बना रीमेक, एक है 47 साल पुरानी
बॉलीवुड में तमाम फिल्में हैं जो साउथ मूवीज की रीमेक हैं। चाहे बात दृश्यम की हो या फिर भूल भुलैया की। मगर क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की भी कई सुपरहिट फिल्मों को साउथ में रीमेक किया गया है। चलिए आज उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन पर साउथ में रीमेक किया गया है। एक फिल्म 47 साल पुरानी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सरफिरा (Sarfira) पांच नेशनल अवॉर्ड (National Award) जीत चुकी सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) की हिंदी रीमेक है। सरफिरा से पहले कबीर सिंह से लेकर भूल भुलैया तक कई फिल्में बन चुकी हैं, जो साउथ की रीमेक हैं। हालांकि, साउथ की कई ऐसी फिल्में भी हैं, जो हिंदी मूवीज की रीमेक हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैं।
Amar Akbar Anthony- Ram Robert Rahim
अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की फिल्म अमर अकबर एंथनी की साउथ रीमेक में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का नाम राम, रॉबर्ट और रहीम (1980) था। इस फिल्म में कृष्ण, चंद्र मोहन के साथ श्रीदेवी, सुनीता और जयालक्ष्मी लीड रोल में थे।
Jab We Met- Kanden Kadhalai
2007 की हिट फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने अहम भूमिका निभाई थी। 2009 में तमिल में इम्तियाज अली की फिल्म का रीमेक बना जिसमें लीड रोल भरत और तमन्ना भाटिया ने निभाया था।यह भी पढ़ें- Jab We Met 2 बनाएंगे इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला डायरेक्टर फिर शाहिद-करीना को लाएंगे एक साथ?