इस्तांबुल आतंकी हमले में फ़िल्म प्रोड्यूसर की मौत, सदमे में बॉलीवुड!
अबीस की पिछली फ़िल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन है, जिसे कमल सदाना ने डायरेक्ट किया था। बॉलीवुड में इस दुखद घटना के लिए अफ़सोस ज़ाहिर किया जा रहा है।
मुंबई। बॉलीवुड के लिए साल 2017 की शुरुआत बेहद दुखद रही है। जाने-माने फ़िल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अबीस रिज़्वी की इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई है। अबीस की मौत से बॉलीवुड सदमे में है और कई सेलिब्रटीज़ ने उनकी मौत पर शोक जताया है।
आबिस नए साल का जश्न मनाने इस्तांबुल गए हुए थे। घटना के मुताबिक़ रविवार की सुबह वहां के मशहूर नाइट क्लब में सेंटा क्लॉज़ की ड्रेस पहने एक शख़्स ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 40 ज़ख़्मी हो गए। अबीस समेत दो भारतीय मारे गए लोगों में शामिल हैं। अबीस पूर्व राज्य सभा सांसद अख़्तर हसन रिज़्वी के बेटे हैं। अबीस रियल एस्टेट और एजूकेशन के कारोबार से जुड़े थे। साथ ही बॉलीवुड फ़िल्में भी प्रोड्यूस करते थे। अबीस की पिछली फ़िल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन है, जिसे कमल सदाना ने डायरेक्ट किया था। अबीस की मौत की ख़बर मिलते ही बॉलीवुड सदमे में आ गया और सोशल मीडिया में इस दुखद घटना के लिए अफ़सोस ज़ाहिर किया जाने लगा।Abis,We shall miss you❤️RIP my dearest friend.We love https://t.co/JZUrUG1Jqt leave a deep gap in our hearts & lives ..#terrorattackistanbul
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 1, 2017
फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अबीस का फोटो शेयर करते हुए अपनी संवेदनाएं जताई हैं। मधुर ने कहा है अपने पुराने दोस्त के जाने की ख़बर से सदमे में हूं। फोटो: तलाक़ के लिए सालभर ख़बरों में रहीं मलायका ने आख़िरी शाम अरबाज़ के साथ बिताईWhat one thinks,plans,does, all taken away in a moment,by sum crazed fanatical madmen.To all terror sympathisers,apologists.Burn in HELL
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 1, 2017
Shocked by the news of losing one of my long time & dearest friend, Abis Rizvi, in the shootout in Istanbul. Will miss you my friend. RIP pic.twitter.com/KFhHjx6Xci
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 1, 2017