Move to Jagran APP

इस्तांबुल आतंकी हमले में फ़िल्म प्रोड्यूसर की मौत, सदमे में बॉलीवुड!

अबीस की पिछली फ़िल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन है, जिसे कमल सदाना ने डायरेक्ट किया था। बॉलीवुड में इस दुखद घटना के लिए अफ़सोस ज़ाहिर किया जा रहा है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 02 Jan 2017 09:52 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड के लिए साल 2017 की शुरुआत बेहद दुखद रही है। जाने-माने फ़िल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अबीस रिज़्वी की इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई है। अबीस की मौत से बॉलीवुड सदमे में है और कई सेलिब्रटीज़ ने उनकी मौत पर शोक जताया है।

आबिस नए साल का जश्न मनाने इस्तांबुल गए हुए थे। घटना के मुताबिक़ रविवार की सुबह वहां के मशहूर नाइट क्लब में सेंटा क्लॉज़ की ड्रेस पहने एक शख़्स ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 40 ज़ख़्मी हो गए। अबीस समेत दो भारतीय मारे गए लोगों में शामिल हैं। अबीस पूर्व राज्य सभा सांसद अख़्तर हसन रिज़्वी के बेटे हैं। अबीस रियल एस्टेट और एजूकेशन के कारोबार से जुड़े थे। साथ ही बॉलीवुड फ़िल्में भी प्रोड्यूस करते थे। अबीस की पिछली फ़िल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन है, जिसे कमल सदाना ने डायरेक्ट किया था। अबीस की मौत की ख़बर मिलते ही बॉलीवुड सदमे में आ गया और सोशल मीडिया में इस दुखद घटना के लिए अफ़सोस ज़ाहिर किया जाने लगा।

इसे भी पढ़ें- शाहि-कंगना-सैफ़ की तरफ से आपके लिए साल का पहला तोहफ़ा

रवीना टंडन ने अबीस की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि हम कितना प्लान करते हैं। सब एक झटके में चला जाता है। आतंक का समर्थन करने वाले नर्क में जलेंगे।

इसे भी पढ़ें- जानिए क्या है प्रियंका चोपड़ा का न्यू ईयर रिजॉल्यूशन

फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अबीस का फोटो शेयर करते हुए अपनी संवेदनाएं जताई हैं। मधुर ने कहा है अपने पुराने दोस्त के जाने की ख़बर से सदमे में हूं। फोटो: तलाक़ के लिए सालभर ख़बरों में रहीं मलायका ने आख़िरी शाम अरबाज़ के साथ बिताई