Bollywood Villains: हीरो नहीं विलेन की वजह से हिट हुईं ये हिंदी फिल्में, हर ओर थी इनकी चर्चा
Bollywood Villains हिंदी सिनेमा में जितना योगदान एक फिल्म में हीरो का रहा है उतना ही दर्शकों के लिए उसे विलेन ने भी मनोरंजक बनाया है। बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं जिसमें हीरो से ज्यादा विलेन की चर्चा हुई है। इतना ही नहीं कई ऐसी बड़ी हिंदी फिल्में हैं जिन्हें हीरो ने नहीं बल्कि फिल्मों के विलेन ने ब्लॉकबस्टर और यादगार बनाया है चलिए देखते हैं लिस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में भले ही हीरोज पर्दे पर विलेन की भूमिका अदा करते हों, लेकिन एक समय ऐसा था, जब सिनेमा जगत में कुछ एक्टर्स की पहचान विलेन के तौर पर ही होती थी। अमरीश पूरी से लेकर गुलशन ग्रोवर और अमजद खान तक कई ऐसे बहु-प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जो पर्दे पर जब भी विलेन बनकर आए, तो उनके अभिनय को देख दर्शक बस देखते ही रह गए।
कई एक्टर्स ने तो विलेन के रूप में अपने किरदार में ऐसी जान भर दी, जिन्हें फैंस जब असल जिन्दगी में भी देखते थे, तो उनकी रूह कांप उठती थी।
बॉलीवुड में कई फिल्में तो ऐसी हैं, जो एक्टर्स के दम पर नहीं, बल्कि विलेन के दम पर ब्लॉकबस्टर हुई हैं। चलिए देखते हैं, कौन-कौन सी हैं वो फिल्में, जिन्हें लोग हीरो के नाम पर नहीं, बल्कि विलेन के नाम पर याद रखते हैं।
शोले (1975 )
1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले को लोग बहुत कारणों की वजह से याद करते हैं। इस फिल्म में बसंती से लेकर वीरू और ठाकुर तक हर किरदार आज भी लोगों को याद है। हालांकि, आज भी जब शोले की बात होती है, तो लोगों की जुबान पर सबसे पहले 'गब्बर' का नाम और उसके डायलॉग आते हैं।
यह भी पढ़ें: Actors in Negative Role: खलनायक बनकर फिल्मी पर्दे पर छाए ये स्टार्स, अभिनय देखकर कांप जाएगी रूह
आपको बता दें कि शोले में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया था। शोले के गब्बर का नाम आज आइकोनिक बन चुका है, जिस पर सालों बाद भी मीम्स बनते हैं।