Hollywood Vs Bollywood: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का निकला दम, लेकिन हॉलीवुड का चला जादू
Bollywood Vs Hollywood पठान और तू झूठी मैं मक्कार समेत कुछ फिल्मों को छोड़ साल 2023 में रिलीज हुईं ज्यादातर फिल्में जिनको लेकर बज तो बहुत था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में फेल रहीं। सत्यप्रेम की कथा और जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों से उम्मीद कम थी लेकिन इनका बिजनेस अच्छा रहा। इस बीच भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों ने बहुत फायदा उठाया।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Mon, 24 Jul 2023 07:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Hollywood Vs Bollywood: साल 2022 के मुकाबले 2023 में सिनेमाघरों में खूब हलचल देखने को मिली। हर हफ्ते थिएटर्स में बड़े सितारों से सजी फिल्में रिलीज के लिए कतार में रहीं, लेकिन जब कमाई की बारी आई तो हॉलीवुड फिल्मों के आगे बॉलीवुड लड़खड़ा गया।
हैरानी की बात ये थी कि जिससे उम्मीद लगाई जा रही थीं, वही फिल्में औंधे मुंह गिरी, वो भी बड़े स्टार्स से सजी फिल्में। दूसरी ओर, हॉलीवुड की फिल्मों का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा। ऐसा कम होता है, जब भारत में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा तवज्जो हॉलीवुड को दी गई हो।
चर्चा ज्यादा लेकिन कमाई कम
इस साल कई बड़े सितारों ने सालों बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया। सलमान खान ने दो साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' से पर्दे पर वापसी की। फैंस उन्हें काफी समय से पर्दे पर देखना चाहते थे। सलमान के अलावा लोग आदित्य रॉय कपूर, विद्या बालन, अर्जुन कपूर, अजय देवगन और अक्षय कुमार समेत कई सितारों से बहुत उम्मीदें लगाए बैठे थे, लेकिन जब मूवी रिलीज हुई तो रिजल्ट उल्टा मिला।यहां देखिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा...
- सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। सल्लू मियां की मूवी आ रही तो उम्मीदें लगाना लाजमी था, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 150 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने सिर्फ 110 करोड़ की कमाई की थी।
- 24 फरवरी 2023 को रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' भी उम्मीदों से परे निकली। बजट 110 करोड़ और कमाई 16.85 करोड़।
- कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' हिट होने के बाद सबकी नजरें उनकी अगली फिल्म 'शहजादा' पर टिकी थी, लेकिन ये मूवी भी कमाई के मामले में फीकी पड़ी। मूवी ने सिर्फ 32.20 करोड़ का कलेक्शन किया था।
- अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारों से सजी 'कुत्ते' 13 जनवरी 2023 को रिलीज हुई। इस मूवी को भी दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म ने बामुश्किल 5 करोड़ की कमाई की थी।
- अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'भोला' को लेकर रिलीज से पहले बहुत बज था, लेकिन थिएटर में आते ही मूवी एवरज कमाई ही कर पाई। ये मूवी 82 करोड़ में सिमट गई थी।
- विद्या बालन चार साल बाद 'नीयत' से कमबैक कर रही थीं। क्रिटिक्स को लगा मूवी कमाल दिखा लेगी, लेकिन 7 जुलाई 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने सिर्फ 5.5 करोड़ ही कमा पाए।
भारत में बॉलीवुड फीका और हॉलीवुड का चला सिक्का
एक तरफ बॉलीवुड फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल रहा, लेकिन दूसरी ओर सारी लाइमलाइट हॉलीवुड लूट ले गई। ओपेनहाइमर और बार्बी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। यूं तो इन फिल्मों का जादू पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, लेकिन भारत में हिंदी फिल्मों से ज्यादा इन मूवीज का क्रेज है।यहां जानिए हॉलीवुड फिल्मों भारतीय बॉक्स पर हाल...
- 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) की पूरी दुनिया में चर्चा है, लेकिन भारत में भी इस फिल्म को लेकर काफी बोलबाला है। जहां बॉलीवुड फिल्में 10-15 दिन में 50 करोड़ नहीं छू पा रही हैं, दूसरी ओर ओपेनहाइमर ने महज 3 दिन में 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
- 'ओपेनहाइमर' की तरह 'बार्बी' (Barbie) का भी भारत में क्रेज देखने को मिल रहा है। सेम डे रिलीज हुई मूवी ने तीन दिन में 18.63 करोड़ कमा लिए हैं।
- 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' से पहले रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल 7' भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 12 दिन में ही टॉम क्रूज की मूवी 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने अब तक 92.5 करोड़ कमाए हैं।
- बॉलीवुड की हॉरर फिल्म '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' ने जितनी अच्छी कमाई नहीं की, उतना अच्छा कलेक्शन हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'इनसिडियस द रेड डोर' ने कर दिया था। इस मूवी ने दो हफ्ते में 16.87 करोड़ कमाए थे।
- मार्च में रिलीज हुई 'जॉन विक चैप्टर 4' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
- 16 जून 2023 को रिलीज हुई 'द फ्लैश' ने भी भारत में अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
- विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एक्स' ने कई भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया था और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गया था। 18 मई 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने 108 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
क्या कहते हैं ट्रेड एक्सपर्ट?
बॉलीवुड वर्सेज हॉलीवुड की इस तस्वीर में ट्रेड एनालिस्ट अब सुधार देख रहे हैं। उनका मानना है कि पठान के बाद नेगेटिविटी दूर हुई है। फिल्म वितरक और एग्जिबिटर राज बंसल कहते हैं-पिछले कुछ समय में बॉलीवुड को लेकर कुछ नेगेटिव इमेज जरूर बनी, लेकिन 'पठान' के बाद से यह नेगेटिविटी दूर गई। जो दीवानापन एक पिक्चर को लेकर होता है, वह सब इसमें देखने को मिला। बीते कुछ वर्षों में नेगेटिविटी इसलिए थी, क्योंकि बॉलीवुड दर्शकों को उस उम्मीद अनुसार कंटेंट नहीं दे पा रहा था, जैसा वह चाहते थे।