Move to Jagran APP

Boney Kapoor: अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं बोनी कपूर, कहा- जल्द शुरू करेंगे काम

Boney Kapoor बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म झूठी तू मक्कार को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से निर्माता पहली बार पर्दे पर अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है वो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं।

By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 14 Jan 2023 02:50 PM (IST)
Hero Image
Boney Kapoor wants to make Mr India 2 sequel of his blockbuster film Mr India.
नई दिल्ली, जेएनएन। Boney Kapoor: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाले फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी छप्पर फाड़ कमाई करने वाली फिल्म मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाएंगे।  

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार, जब उनसे पूछा गया कि वह किस फिल्म का सीक्वल बनाना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, मैं मिस्टर इंडिया 2 बनाऊंगा। सच में अगर मैं जल्द ही इस काम कर दूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई फिल्में वांटेड, नो एंट्री और मिस्टर इंडिया के सीक्वल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग भी हैं जो हम पंछी को फिर से बनाना चाहते हैं। मेरी कुछ फिल्मों का पहले ही किसी ना किसी तरह से रीमेक बनाया जा चुका है। मैं वह सात दिन जानता हूं, मैं पोंगा पंडित को जानता हूं। हमारे पुराने स्लेट की कुछ फिल्में हैं जो फिर से एक अलग दुनिया में बनाई गई है। मैं पहले इस ऑफर को ठुकराने वाला था, लेकिन लव ने मुझे फिल्म करने मना लिया। इस फिल्म में काम करना शानदार अनुभव रहा और मुझे खुशी है कि मैंने अभिनय के क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को फिल्म देखकर काफी मजा आने वाला है।

लव रंजन की फिल्म के करेंगे अभिनय का डेब्यू

लव रंजन के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म इस साल होली के मौके पर 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कई हिट फिल्मों का कर चुके हैं निर्माण

आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लीजेंड शक्ति सामंता के साथ काम करते हुए की। लेकिन उनकी सबसे सफल फिल्म मिस्टर इंडिया थी, जिसको शेखर कपूर ने निर्देशित किया था। इसके बाद उन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, लोफर, जुदाई, पुकार, हमारा दिल आपके पास है, शक्ति, जुदाई, रन, बेवफा, नो एंट्री, वांटेड जैसी सुपर हिट फिल्मों का निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें: Adipurush पर लखनऊ बेंच ने सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, याचिकाकर्ता ने लगाए थे गंभीर आरोप