Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boney Kapoor की फिटनेस देख बेटी जाह्नवी हुईं हैरान, दो दशक पुराने कपड़े पहन दिखाया टशन

    फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिनमें वे फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने 22 साल पुरानी जीन्स और 18 साल पुरानी शर्ट पहनी थी। तस्वीरों में बोनी कपूर का नया हेयरकट भी दिख रहा है। उनकी फिटनेस देखकर बेटी जाह्नवी कपूर ने रिएक्शन दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    बोनी कपूर ने शेयर की पोस्ट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्माता बोनी कपूर कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आ चुके हैं। इन दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इंस्टाग्राम पर बोनी ने अपनी हालिया तस्वीरें शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इतना ही नहीं, उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनी कपूर ने पहने दो दशक पुराने कपड़े

    बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर बोनी कपूर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की। इसमें देखने को मिल रहा है कि वह अपने घर के लिविंग रूम में सोफे और पर्दों के पास खड़े होकर पोज देते नजर आए। तस्वीरों में ध्यान बोनी की आउटफिट खींच रही हैं।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Param Sundari: रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी Sidharth-Janhvi की फिल्म, इस एक सीन ने खड़ी की मुसीबत

    बोनी कपूर प्रिंटेड ब्लू शर्ट और डेनिम जीन्स में नजर आए। साथ ही उन्होंने हेयरस्टाइल भी बदल लिया है। फोटोज शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा, '22 साल पुरानी बदली हुई जीन्स, 18 साल पुरानी शर्ट, और नया हेयरकट।' इस फोटो में देखा जा सकता है कि बोनी कपूर काफी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। उनकी फिटनेस को देखकर ज्यादातर लोगों को हैरानी हो रही है। यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन चर्चा में उनकी लाडली बेटी जाह्नवी कपूर की टिप्पणी आ गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

    जाह्नवी कपूर ने पोस्ट पर किया रिएक्ट

    बोनी कपूर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'वाह पापा।' इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी को भी लगाया। एक्ट्रेस के कमेंट पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि उन्होंने यह कमेंट अपने पिता की फिटनेस को लेकर किया है।

    एक प्रशंसक ने लिखा, 'श्रीदेवी हमेशा से बोनी कपूर को फिट करना चाहती थीं। उनकी आत्मा जहां भी होगी, जरूर बहुत खुश होगी।' इसके अलावा, ज्यादातर सभी उनकी पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैं तो बिकिनी पर भी....', अरुणा ईरानी के माथे पर टीका देखकर क्यों चिल्ला दी थीं Shabana Azmi?