Border 2 Release Date: गदर 2 के बाद फिर दुश्मन के छक्के छुड़ाएंगे Sunny Deol, सरहद पर इस तारीख को लहराएंगे तिरंगा
Border 2 को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।1997 में रिलीज हुई Sunny Deol स्टारर इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा बीते दिन मेकर्स ने की थी जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था।अब हाल ही में जेपी दत्ता के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गयी है। फिल्म 2026 में इस तारीख को रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर आज भी जब टेलीविजन पर आती है, तो फैंस बड़ी उत्साह से इस फिल्म को देखते हैं। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया।
सनी देओल की गदर 2 के बाद अगर फैंस किसी फिल्म का सीक्वल देखने के लिए बेताब थे, तो वह थी 'बॉर्डर'। सनी देओल (Sunny Deol) ने भी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा और जेपी दत्ता की फिल्म की रिलीज के 27 साल पूरा होने पर 'बॉर्डर 2' की घोषणा की। फिल्म की अनाउंसमेंट करने के बाद अब हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है।
इस दिन सिनेमाघरों में आएगी बॉर्डर 2
जेपी दत्ता के बाद अब बॉर्डर 2 के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह संभाल रहे हैं, जो इससे पहले अक्षय कुमार की केसरी, पंजाब 1984 और जट एंड जूलियट सहित कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि वॉर फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।यह भी पढ़ें: Border 2: 27 साल बाद फिर फौजी बनकर लौट रहे हैं Sunny Deol, 'बॉर्डर 2' का पहला अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने
उन्होंने लिखा, "सनी देओल-जेपी दत्ता और भूषण कुमार ने रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।