Move to Jagran APP

Singham Again से इतिहास दोहराएंगे Ajay Devgn? 15 साल के क्लैश में आमिर-अक्षय की इन फिल्मों को धूल चटाकर हुए विजयी

दिवाली पर इस बार बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होते देखने को मिल सकता है। एक ओर अजय देवगन की सिंघम अगेन है तो दूसरी ओर कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं। सिंघम अगेन की रिलीज से पहले हम बात करेंगे अजय देवगन की उन फिल्मों की जिसका एक ही दिन में दूसरी फिल्मों से टकराव हुआ हो।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 23 Oct 2024 12:44 PM (IST)
Hero Image
सिंघम अगेन से पहले बॉक्स ऑफिस पर कई बार अजय देवगन की फिल्में हुई क्लैश
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन को किंग ऑफ क्लैशेज कहना गलत नहीं होगा। इन दिनों 'सिंघम अगेन' को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले अजय देवगन की फिल्म इस दिवाली कार्तिक आर्यन की मूवी से टकराएगी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब अजय देवगन की कोई मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही हो। पिछले 15 वर्षों में कम से कम 13 बार बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का टकराव दूसरी फिल्मों से हुआ है। 

बॉक्स ऑफिस पर कई बार क्लैश हुई फिल्में

'सिंघम अगेन' को वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा मिल रहा है। यह मूवी 'भूल भुलैया 3' से टकराएगी। बीते कुछ वर्षों में अजय देवगन की ऐसी कई मूवीज रही हैं, जिनमें से कुछ क्लैश के कारण पिट गईं, तो कुछ ने टकराव के बावजूद नैया पार की। उनके बॉक्स ऑफिस क्लैश में सबसे बड़ा नाम 'सन ऑफ सरदार' का है, जो कि 2012 में दिवाली पर 'जब तक है जान' के साथ रिलीज हुई थी।

फोटो क्रेडिट- अजय देवगन इंस्टाग्राम

दोनों फिल्मों में से 'जब तक है जान' ने बाजी मारी थी। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा था कि शाह रुख की फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं। इसके मुकाबले 'सन ऑफ सरदार' को थोड़ा कम अच्छा रिस्पांस मिला था।

दिवाली पर 6 बार टकराए अजय देवगन

ऐसा 8 बार हुआ, जब अजय देवगन की फिल्म किसी त्योहार पर रिलीज की गई हो। उसमें से 6 बार उनकी फिल्मों का दूसरी फिल्मों से टकराव दिवाली पर हुआ है। 'रनवे 34' टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' के साथ 2022 में ईद पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा 'टूनपुर का सुपरहीरो' और 'तीस मार खान' 24 दिसंबर, 2010 को रिलीज हुई थीं।

फोटो क्रेडिट- अजय देवगन इंस्टाग्राम

दिवाली पर इन फिल्मों से हुआ टकराव

अजय देवगन की फिल्म बाकी स्टार्स की फिल्म रिलीज डेट अजय देवगन की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिस्पांस
गोलमाल 3 एक्शन रिप्ले 5 नवंबर, 2010

सुपर हिट

ऑल द बेस्ट ब्लू, मैं और मिसेज खन्ना 16 अक्टूबर, 2009 एवरेज (सेमी हिट)
सन ऑफ सरदार जब तक है जान 13 नवंबर, 2012 हिट
शिवाय ऐ दिल है मुश्किल 28 अक्टूबर, 2016 एवरेज
गोलमाल अगेन सीक्रेट सुपरस्टार 20 अक्टूबर, 2017 हिट
थैंक गॉड राम सेतु 25 अक्तूबर, 2022 फ्लॉप

क्लैश में कब हारे, कब जीते अजय देवगन

  • 2009: लंदन ड्रीम्स (28.96 करोड़) वर्सेज अलादीन (5.82 करोड़) 
  • 2009: ऑल द बेस्ट: फन बिगेन (41.41 करोड़) वर्सेज मैं और मिसेज खन्ना (7.40 करोड़)
  • 2009: ऑल द बेस्ट: फन बिगेन (41.41 करोड़) वर्सेज ब्लू (38.55 करोड़)
  • 2010: टूनपुर का सुपरहीरो (3.55 करोड़) वर्सेज टीस मार खान (60.91 करोड़)
  • 2010: गोलमाल 3 (106.34 करोड़) वर्सेज एक्शन रिप्ले (29.06 करोड़)
  • 2010: आक्रोश (13.64 करोड़) वर्सेज नॉक आउट (6.24 करोड़)
  • 2011: रासकल्स (35 करोड़) वर्सेज लव ब्रेकअप जिंदगी (2.25 करोड़)
  • 2012: सन ऑफ सरदार (105.03 करोड़) वर्सेज जब तक है जान (120.65 करोड़)
  • 2016: शिवाय (100.33 करड़ो) वर्सेज ऐ दिल है मुश्किल (112.50 करोड़)
  • 2017: बादशाहो (78.02 करोड़) वर्सेज शुभ मंगल सावधान (41.9 करोड़)
  • 2017: गोलमाल अगेन (205.72 करोड़)  वर्सेज सीक्रेट सुपरस्टार (62 करोड़)
  • 2020: तान्हाजी (279.50 करोड़) वर्सेज छपाक (34 करोड़)
  • 2022: रनवे 34 (32 करोड़) वर्सेज हीरोपंती 2 (26.50 करोड़)
  • 2022: थैंक गॉड (30.75 करोड़) वर्सेज राम सेतु (64 करोड़)

इस दिवाली पर होगा क्लैश

इतनी बार बॉक्स ऑफिस पर टकराने के बाद अब अजय देवगन की फिल्म कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से टकराएगी। दोनों मूवीज 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: Singham Again में दबंगई नहीं दिखा पाएंगे 'चुलबुल पांडे' Salman Khan, रिलीज से पहले रोहित ने लिया बड़ा फैसला!