Brahmastra Advance booking: पहले ही दिन एडवांस बुकिंग से 'ब्रह्मास्त्र' ने की जबरदस्त कमाई, ट्रेंड देख खुश होंगे आलिया-रणबीर
Brahmastra Advance Booking आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी संख्या में टिकटें बेचीं हैं। दर्शक ब्रह्मास्त्र को लेकर पॉजिटिव ट्रेंड शो कर रहे हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 03:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं। करण जौहर की इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुक्रवार से ही शुरू हो चुकी है। दर्शक 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी पॉजिटिव रुझान दे रहे हैं, कम से कम एडवांस बुकिंग को देखकर तो ऐसा ही लगता है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड के बीच यह काफी राहत देने वाली खबर लग रही है।
ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग शुरू'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग के जरिए सिर्फ एक सिनेमा चेन में 10 हजार से ज्यादा की टिकट बिक गई हैं। दूसरी सिनेमा चेन कुछ समय बाद टिकटों की बुकिंग शुरू करेंगी। इस ट्रेंड को एडवांस बुकिंग के लिहाज से काफी अच्छा माना जा हा है। कोरोना महामारी के बाद से अब तक 'केजीएफ 2' की एडवांस बुकिंग ही सबसे अच्छी रही है। ब्रह्मास्त्र ने एक पॉजिटिव शुरुआत की है, हालांकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह मोस्ट अवेटेड फिल्म कैसा परफॉर्म करती है।
9 सितंबर को रिलीज हो रही है फिल्म'ब्रह्मास्त्र' को तीन पार्ट में रिलीज करने की योजना है। पहला पार्ट शिवा पर केंद्रित है, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं। एक ऐसा युवक जिसका ब्रह्मास्त्र से कुछ गहरा नाता है, उसके पास कुछ शक्तियां भी हैं, पर जिनके बारे में उसे खुद पता नहीं है, वो है 'अग्नि शक्ति'। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की यह फिल्म पांच भाषाओं- हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म पर बोलते हुए अयान मुखर्जी ने कहा- 'हम पहली फिल्म की रिलीज के बाद दूसरे और तीसरे भाग की शूटिंग की योजना बनाएंगे। पूरी ट्रायलॉजी एक ही कहानी बताएगी लेकिन हर फिल्म अलग कैरेक्टर को पेश करेगी वो भी नए एंगल के साथ।
इस दिन सिर्फ 75 रुपये में देखिए ब्रह्मास्त्रदरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने देशभर के सिनेमाघर मालिकों के साथ मिलकर दर्शकों के लिए एक सुनहरा ऑफर लेकर आई है। जिसके तहत शुक्रवार, 16 सितंबर को आप मात्र 75 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकते हैं। इसका मकसद राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को उत्सव की तरह मनाना और दर्शकों को एक नायाब तोहफा देने का है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस उन सिनेप्रेमियों के लिए भी एक निमंत्रण है, जिन्होंने महामारी के बाद अभी तक सिनेमाघरों में वापसी नहीं की है।
यह भी पढ़ें
Jhalak Dikhhla Jaa: आज से शुरू होगा डांस का महामुकाबला, रुबीना-निया से लेकर ये सितारे एक-दूसरे को देंगे कड़ी टक्कर