अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' समते यह फिल्में बंपर ओपनिंग के बाद भी रहीं फ्लॉप, क्या 'ब्रह्मास्त्र' का भी होगा यही हाल?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने ताबातोड़ कलेक्शन करते हुए 75 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि इसके रिव्यू सोशल मीडिया पर कुछ खास अच्छे नहीं हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 03:28 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रही। एडवांस बुकिंग में 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले जो झंडे गाड़े थे ओपनिंग डे की कमाई पर इसका असर साफ देखने को मिला। हालांकि इन आंकड़ों को ब्रह्मास्त्र कब तक बचा कर रख पाती है यह देखने लायक होगा क्योंकि सोशल मीडिया पर आलोचकों ने इसे कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं।
'ब्रह्मास्त्र' पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसे खराब रिव्यू के बाद भी अच्छी ओपनिंग मिली हो। दरअसल, ओपनिंग कलेक्शन में आजकल एडवांस बुकिंग का बहुत बड़ा योगदान होता है। फिल्म मेकर भी ज्यादा से ज्यादा पैसा एडवांस बुकिंग से बटोर लेना चाहते हैं क्योंकि एक बार फिल्म रिलीज हुई और रिव्यू खराब आए तो दर्शक फिल्म को नकार देंगे।बच्चन पांडे (2022)
इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे होली के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी जबरदस्त था। 13.25 करोड़ के साथ खाता खोलने वाली इस फिल्म का सोशल मीडिया पर बेहद ही खराब रिव्यू रहा। जिसके कारण पहले वीकेंड के बाद काफी शोज कैंसिल करने पड़े।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)
आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ की यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52.25 करोड़ बटोरने में सफल रही थी। फिल्म की स्टोरी और डायलॉग्स को लेकर लोगों ने इसकी खूब आलोचना की, जिसके कारण यह आमिर खान की सबसे फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी में शामिल है।
जीरो (2018)
शाह रुख खान की आखिरी फ्लॉप फिल्म जीरो ने भी पहले दिन 19.35 करोड़ कमाए थे। इससे काफी अच्छा आंकड़ा माना जा रहा था। पर फिल्म के रिव्यू काफी खराब आए, जीरो में छोटे कद के शाह रुख को किसी ने पसंद नहीं किया और यह बुरी तरह फ्लॉप रही। काइट्स (2010)ऋतिक रोशन, बारबरा मोरी और कंगना रनोट की फिल्म काइट्स साल 2010 की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक है। हालांकि इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 10.40 करोड़ रहा। पर फिल्म के खराब रिव्यू ने इसकी लुटिया डुबो दी।
'ब्रह्मास्त्र' (2022)आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 37 करोड़ कमा कर बायकॉट गैंग को ठेंगा दिखा दिया। हालांकि फिल्म के रिव्यू मिले जुले हैं ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि आने वाले दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाती है।