Move to Jagran APP

BTS सिंगर आरएम को साउथ कोरिया ने नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री का पब्लिक रिलेशन एंबेसडर किया नियुक्त, देखें वीडियो

BTS Singer RM Ambassador बीटीएस गायक आरएम को नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री का पब्लिक रिलेशन एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वह खुशी से फूले नहीं समा रहे है। उनके फैंस ने भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 01 Jun 2023 10:18 PM (IST)
Hero Image
BTS Singer RM Ambassador, BTS Singer RM Ambassador
नई दिल्ली, जेएनएन। BTS Singer RM Ambassador: बीटीएस गायक आरएम को दक्षिण कोरिया ने नेशनल डिफेंस मिनिस्ट्री का पब्लिक रिलेशन एंबेसडर नियुक्त किया है। इस खबर से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। बीटीएस लीडर आरएम को आधिकारिक तौर पर साउथ कोरिया ने पब्लिक रिलेशन एंबेसडर के पद पर नियुक्त कर दिया है। वह किल्ड इन एक्शन एंड आईडेंटिफिकेशन ऑर्गेनाइजेशन को रिप्रेजेंट करेंगे।

BTS आरएम के अपॉइंटमेंट सेरेमनी की कई तस्वीरें कहा वायरल हो रही हैं?

आरएम के अपॉइंटमेंट सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस कार्यक्रम में किम नामजून ने सूट पहन रखा था। गुरुवार को बैंक हिट म्यूजिक ने बीटीएस की इस उपलब्धि की घोषणा की। इस अवसर पर बीटीएस के लीडर आरएम ने एक वक्तव्य भी दिया। ट्विटर यूजर के ट्रांसलेशन के अनुसार उन्होंने कहा है,

"नमस्ते, मैं बीटीएस का आरएम हूं। पहली बात तो यह कि इस अवसर पर आए सभी मेहमानों का मैं स्वागत करता हूं और यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं प्रमोशन का एंबेसडर चुना गया हूं। बीटीएस की भी दसवीं वर्षगांठ है। पिछले 10 वर्षों में हमने कई गानों और कैंपेन के माध्यम से फैंस के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन मुझे लगता है कोरिया के नागरिकों ने जो प्यार और सम्मान हमें दिया है। उसे हम सेवा के माध्यम से ही वापस लौटा पाएंगे।"

BTS के आरएम ने आगे कहा,

"मुझे कोरियाई कल्चर और कोरिया से प्रेम है। मैंने कई म्यूजियम और गैलरी को भेंट दी है। मैं कोरियाई आर्ट वर्क और पेंटिंग भी देख चुका हूं। मुझे लगता है कई अनगिनत लोगों की भूमिका के कारण हम आज यहां तक पहुंचे हैं। इसी के कारण, मैं और बीटीएस यहां तक आ पाए हैं। मैं उन सभी को नमन करता हूं।"

आरएम के नए रोल पर बीटीएस आर्मी ने ट्विटर पर क्या कहा है?

बीटीएस के आरएम के नए रोल पर बीटीएस आर्मी ने ट्विटर पर सराहना की। कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। किल्ड इन एक्शन रिकवरी एंड आईडेंटिफिकेशन ऑर्गेनाइजेशन कोरियाई युद्ध में मारे गए वॉर हीरोज के परिवारों की देखभाल करता है। पब्लिक रिलेशन के अनुसार आरएम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमोशन का काम देखेंगे। बीटीएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी फेमस है। उनके कई गाने भारत में भी लोकप्रिय हुए हैं।