Move to Jagran APP

BTS ग्रुप में सबसे फनी है मशहूर रैपर मिन योंगी उर्फ ​​सुगा, जानिए कैसा रहा उनका अबतक का सफर

BTS कोरियन पॉप बैंड बीटीएस (BTS) के मिन योंगी उर्फ ​​​​सुगा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं । मिन यूंगी का जन्म दक्षिण कोरिया के देगू में हुआ था । लड़कियां में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है ।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 09 Mar 2023 08:44 PM (IST)
Hero Image
BTS Suga, birthday boy Min Yoongi, Suga birthday, Yoongi birthday, BTS news
नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ कोरियन पॉप बैंड बीटीएस (BTS) के मिन योंगी उर्फ ​​​​सुगा आज 9 मार्च अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिन यूंगी का जन्म दक्षिण कोरिया के देगू में हुआ था। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। योंगी के फैंस उनकी पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। खासकर लड़कियों उन्हें विश कर रही है। बता दें, लड़कियां में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

कहां से हुई ​​सुगा की शुरुआत

सुगा बिग हिट में प्रोड्यूसर बनना चाहते थे, लेकिन कंपनी के सीईओ–मिस्टर बांग शी ह्युक ने उनसे प्रोड्यूसर के साथ-साथ ट्रेनी बनने को निवेदन किया था, जिसके कारण वह एक आइडल बनने की ट्रेनिंग भी साथ में लेने लगे थे। आइडल बनने के तीन साल के ट्रेनिंग के बाद आखिरकार उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ‘बीटीएस’ नाम के के-पॉप ग्रुप से डेब्यू किया था।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई देगू तेजोन एलिमेंट्री स्कूल से की थी। उन्होंने अपनी मिडिल स्कूल की पढ़ाई ग्वानुम मिडिल स्कूल से की थी। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गंगबूक हाई स्कूल और अपूजोंग हाई स्कूल से पूरी की थी। उन्होंने ग्लोबल साइबर यूनिवर्सिटी में लिबरल आर्ट्स में मेजर की पढ़ाई की थी।

बीटीएस ग्रुप में सबसे फनी हैं सुगा

बीटीएस ग्रुप में सबसे फनी कंटेस्टेंट की बात होती है, तो सुगा का नाम इसमे शामिल है। उनके कई ऐसे फनी किस्से है जो हम आपके साथ शेयर कर रहे है। एक बार सुगा ने ज्यादा ड्रिंक कर लीस थी और वह अपने होश में नहीं रहे थे। वह अपने दोस्त Kim Taehyung का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे और वो उनके बगल में ही बैठे थे। इतना ही नहीं वह अक्सर अपने फैंस के एक अडवाइस देते है कि लाइफ में एक्जाम इतने जरुरी नहीं है, जितना जरुरी है कि उनके ग्रुप लिडर का उन्हें बीच में छोड़ देना है। इसके सुगा का एक और किस्सा भी काफी मशहूर है। कहा जाता है कि वब अक्सर अपने दोस्तों संग झूठ बोलने की कोशिश करते है और हमेशा पकड़े जाते हैं।

इंडिया में भी काफी पॉपुलर है बीटीएस का ग्रप

BTS 7 लड़कों का ग्रुप है जिसे बैंग्टन बॉयज के नाम से भी जाना जाता है। इंडिया में भी उनकी पॉपुलैरिटी का डंका बजा हुआ है। BTS ग्रुप अपने सॉन्ग और परफॉर्मेंस के अलावा अपने लुक्स, ड्रेसिंग स्टाइल और हेयर स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते है। इस ग्रुप की शुरुआत साल 2010 में की थी, लेकिन इनका डेब्यू साल 2013 में एल्बम 2 कूल 4 स्कूल से हुआ था। अब तक बीटीएस कई म्यूजिक एल्बम लॉन्च कर चुका है।


यह भी पढ़ें-  Entertainment Top News 9 March: मुंबई में सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार, सेट पर बेहोश हुईं शिरीन मिर्जा