Business Baazi: क्विज शो बिजनेस बाजी को होस्ट करेंगे अपारशक्ति खुराना, विजेता को मिलेगी इतनी पुरस्कार राशि
Business Baazi अपारशक्ति खुराना जल्द ही बिजनेस क्विज शो बिजनेस बाजी को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। इस शो में उनके साथ कॉमेडियन संकेत भोसले अपनी कॉमडी से लोगों को हंसाने हुए दिखाई देंगे। ये रियलिटी क्विज शो 16 दिसंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 04:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Business Baazi: केबीसी के बाद अब एक बिजनेस क्विज शो आने वाला हैं, जिसमें आप सवालों का सही जवाब देकर लखपति बन सकते हैं। इस बिजनेस क्विज शो बिजनेस बाजी में देश के बड़े बिजनेस टाइकून के बारे में जानकारी देगा। शो में कॉमर्स और बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट्स की बिल पावर को चेक करते हुए अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे और शो के बीच-बीच में कॉमेडियन संकेत भोसले भी लोगों के गुदगुदाते हुए नजर आएंगे।
अब मेकर्स ने अपने इस शो का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्विज शो को होस्ट कर रहे अपारशक्ति खुराना देश के अलग-अलग संस्थानों से आए स्टूडेंट्स से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों से जुड़े हुए सवाल कर रहे हैं, जिसमें विद्यार्थी अपनी बौद्धिकता से जवाब दे रहे हैं। वहीं, ट्रेलर में अपारशक्ति खुराना के साथ संकेत भोसले बीच-बीच में ऑडियंस को गुदगुदा रहे हैं।
27 टीमें लेंगी भाग
आपको बता दें कि इस रियलिटी क्विज शो के हर एपिसोड में अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों से 27 टीमें भाग लेंगी और हर टीम में दो-दो स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार ये शो 13 एपिसोड में प्रसारित होगा, जिसमें 9 एपिसोड क्वालीफाइंग राउंड होंगे। बिजनेस क्विज शो के विजेता को एक ट्रॉफी और 10 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।यह देखें ट्रेलर
अपारशक्ति खुराना ने अपने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने कई शो होस्ट किए हैं, लेकिन बिजनेस बाजी उन सभी से अलग और चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इन युवा दिमागों में ज्ञान की गहराई है और मेरा मानना है कि इस प्रतिभा को पहचानना और बढ़ा बहुत महत्वपूर्ण है, जो भारत का भविष्य है।
वहीं, संकेत भोसले ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे इस शानदार क्विज शो में एक कॉमेडी सेगमेंट जोड़ने का विचार बहुत ही अच्छा लगा। ये सच में इन छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ला देगा। नई पीढ़ी में पढ़ने और अपने जीवन में कुछ बनने का क्रेज बहुत है और मुझे खुशी होती है कि मैं इन युवा छात्रों के प्रयासों करने वाले शो का हिस्सा हूं।