Move to Jagran APP

Cannes 2024: 'मंथन' की स्क्रीनिंग में पहुंचे Naseeruddin Shah, प्रतीक बब्बर समेत ये स्टार्स भी आए नजर

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो गई है। इस बार इस इवेंट में कई भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है। इसी में से एक स्मिता पाटिल की फिल्म मंथन भी थी जिसकी स्क्रीनिंग 17 मई को हुई। इसकी स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए नसीरुद्दीन शाह प्रतीक बब्बर समेत कई लोग कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आए।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sat, 18 May 2024 10:12 AM (IST)
Hero Image
'मंथन' की स्क्रीनिंग पर पहुंचें ये सितारे (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज 14 मई से हो गया है और यह 25 मई तक चलने वाला है। इस बार इवेंट में कई भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग देखने को मिलने वाली है, जिसमें दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल की 'मंथन' भी शामिल रही, जिसकी स्क्रीनिंग 17 मई को हुई थी।

इस स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, प्रतीक बब्बर समेत कई लोग कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'मंथन' की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर नजर आए।

यह भी पढ़ें: Cannes 2024 के दूसरे दिन भी ऐश्वर्या का जलवा बरकरार, डेब्यू में स्टाइलिश एंट्री लेकर Kiara Advani ने भी जमाया रंग

रेड कारपेट से सामने आईं तस्वीरें

साल 1976 में श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी क्लासिक फिल्म 'मंथन' 17 मई को सैले बुनुएल में एक प्रतिष्ठित समारोह के दौरान स्क्रीनिंग की गई। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के क्लासिक सेक्शन के तहत चुनी जानी वाली यह एकमात्र भारतीय फिल्म है। इसकी फोटोज अमूल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

View this post on Instagram

A post shared by Amul - The Taste of India (@amul_india)

जिसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह समेत कई लोग रेड कारपेट पर दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस मूवी में स्मिता पाटिल (Smita Patil) के अलावा नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, मोहन अगाशे, कुलभूषण खरबंदा, अनंत नाग और अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।

पूरी तरह क्राउड फंडेड  थी फिल्म

बता दें कि यह फिल्म भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन के दुग्ध सहकारी आंदोलन पर आधारित रही है। गुजरात-सेट फिल्म पहली क्राउड फंडेड भारतीय फिल्म थी, जिसे पूरी तरह से 500,000 किसानों द्वारा क्राउडफंड किया गया था, जिन्होंने प्रत्येक को 2 रुपये का दान दिया था। डॉ. वर्गीस कुरियन के साथ विजय तेंदुलकर ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की थी।

फिल्म ने जीते थे नेशनल अवॉर्ड

मंथन ने साल 1977 में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे। पहले हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए और दूसरा तेंदुलकर ने बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए। सिर्फ इतना ही नहीं, यह बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में 1976 अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी थी।

यह भी पढ़ें: Sunanda Sharma: कान्‍स में छाईं पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा, अलग अंदाज में रेड कार्पेट पर वॉक कर लूट ली महफिल