Move to Jagran APP

Cannes 2024: शुक्रवार को कान्स में होगी स्मिता पाटिल की फिल्म 'मंथन' की स्क्रीनिंग, पहुंचेंगे ये नामी चेहरे

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल की फिल्म मंथन चर्चा में बनी हुई है। 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes film festival 2024) में इस फिल्म की स्क्रीनिंग होने वाली है। 1976 में आई इस फिल्म का 4K का रिस्टोर्ड वर्जन को दिखाया जाएगा। मंथन स्क्रीनिंग में कई नामी भारतीय चेहरे भी नजर आएंगे। इनमें फिल्म के डायरेक्टर श्याम बेनेगल का नाम भी शामिल है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 16 May 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
शुक्रवार को कान्स में होगी स्मिता पाटिल की फिल्म 'मंथन' की स्क्रीनिंग, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो चुका है। इवेंट में हमेशा की तरह कई भारतीय चेहरे और फिल्में शामिल होंगी। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा 1976 में आई दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल की मंथन बटोर रही है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के रिस्टोर्ड वर्जन को दिखाया जाएगा।

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय हस्तियां और प्रभावशाली लोग रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए नजर आएंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी, शोभिता धुलिपाला और जैकलीन फर्नांडीज इवेंट में नजर आएंगी

यह भी पढ़ें- Cannes में डेब्यू के लिए 'डॉन' एक्ट्रेस Kiara Advani ने भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर भी दिखाया फैशन का जलवा

मंथन खींच रही ध्यान

कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे खास बात ये है कि इस बार कई हिंदी फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए भी मुकाबला कर रही हैं। हालांकि, स्मित पाटिल की मंथन सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है। इसके लिए भारत से कई नामी चेहरे भी पहुंचने वाले हैं।

मंथन के लिए पहुंचेंगे ये नामी चेहरे

कान्स फिल्म फेस्टिवल में शुक्रवार को मंथन का 4K रिस्टोर्ड वर्जन दिखाया जाएगा। स्क्रीनिंग के लिए फिल्म के डायरेक्टर श्याम बेनेगल, स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर और एक्टिविस्ट किन्नरी जैन कान्स पहंचेंगे। इनके अलावा नसीरुद्दीन शाह भी मंथन की स्क्रीनिंग में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai टूटे हुए हाथ के साथ कान्स के लिए हुईं रवाना, बेटी आराध्या बच्चन मां को सहारा देते हुए आईं नजर

ये भारतीय फिल्में शामिल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मंथन के अलावा भी कई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन इज लाइट शामिल है। ये फिल्म कान्स के पाम डी'ओर सेक्शन में जीतने के लिए मुकाबला करेगी। फिल्म में दो नर्सों की कहानी है, जो मुंबई में एक साथ रहती हैं और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए एक नए सफर पर निकलती हैं। ऑल वी इमेजिन इज लाइट के अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में इन इन रिट्रीट, संतोष, कूकी,  सिस्टर मिडनाइट, द शेमलेस और सनफ्लावर वर द फर्स्ट टू नोन शामिल है।