Cannes Film Festival 2024: भारतीय फिल्म को 30 साल बाद मिला मौका, अवॉर्ड की रेस में All We Imagine As Light
Cannes Film Festival का आयोजन हर साल किया जाता है। फ्रांस के शहर में होने वाला यह 10 दिवसीय फिल्म समारोह है जिसमें दुनियाभर की फिल्में स्क्रीनिंग के लिए पहुंचती हैं। कुछ का प्रीमियर किया जाता है। हालांकि सबसे ज्यादा अहमियत कॉम्पिटीशन सेक्शन की होती है जिसमें फिल्मों के बीच सबसे प्रतिष्ठित पाम डिओर अवॉर्ड के लिए रेस लगती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के कांस (कान) शहर में होने वाले दस दिवसीय Cannes Film Festival का बिगुल बज चुका है। गुरुवार को फेस्टिवल के विभिन्न सेक्शंस में दिखाई जाने वाली फिल्मों की घोषणा की गई, जिसमें दुनियाभर की फिल्में शामिल हैं। 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक आयोजित किया जाएगा।
कॉम्पिटीशन सेक्शन में भारतीय फिल्म
भारतीयों के लिए इस बार का फेस्टिवल खास हो गया है, क्योंकि इसके सबसे प्रतिष्ठित पाम डिओर (Palme d'Or) यानी गोल्डन पाम अवॉर्ड के लिए लेखक-निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) को प्रतिस्पर्द्धा करने का मौका मिला है।
यह बड़ी उपलब्धि इसलिए है, क्योंकि पायल की फिल्म को ऐसा मौका 30 साल बाद नसीब हुआ है। इस सेक्शन में दिखाई जाने वाली पिछली भारतीय फिल्म 1994 स्वहम है, जिसे शाजी एन करुण ने निर्देशित किया था।
ऑल वी इमेजिन एज लाइट इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन है। कहानी एक नर्स प्रभा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लम्बे अर्से बाद उसके पति की ओर से एक गिफ्ट मिलता है।
प्रभा के अपने पति के साथ संबंध काफी अर्से से खराब हैं। उसकी रूममेट अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वक्त गुजारने के लिए प्राइवेट रूम की तलाश कर रही है। एक दिन दोनों एक रोड ट्रिप पर जाती हैं, जहां उनकी जिंदगी में नया मोड़ आता है। अनुराग कश्यप ने पायल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: Oscar Awards 2025- अगले साल कब और कहां दिये जाएंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स? एकेडमी ने जारी किया पूरा शेड्यूल