Nawazuddin Siddiqui के खिलाफ कोलकाता कोर्ट में वकील ने दर्ज की याचिका, बंगाली समाज की भावनाएं आहत करने का आरोप
Nawazuddin Siddiqui News अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोलकाता में एक वकील ने केस दायर किया है। इसके माध्यम से उनपर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक ऐड में बंगाली भावनाएं आहत की है। अब कंपनी ने इसपर स्पष्टीकरण भी दिया है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 26 Apr 2023 02:50 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui News: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने एक ऐड के माध्यम से बंगाली लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
वकील ने इंटरनेशनल बेवरेज कंपनी को भी पार्टी बनाया है। शिकायत में लिखा गया है कि बंगाली समुदाय को लेकर किया गया मजाक बहुत ही भद्दा है और इसके चलते बंगाली लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
नवाजुद्दीन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर
वकील की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि हिंदी में बने विज्ञापन से उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस प्रकार इसका बंगाली में डब किया गया है और इसे कई टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है। यह बंगाली समाज के लोगों की भावनाओं को आहत करता है।
View this post on Instagram
डायलॉग को लेकर हुआ विवाद
वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक जोक पर हंसते हुए देखा जा सकता है, जो बंगाली में कहा गया है। इस डायलॉग को लेकर विवाद हो गया है। शिकायतकर्ता ने इसी पर आपत्ति जाहिर की है और भावनाएं आहत करने की बात कही है।
वकील ने कहा कि उन्हें हिंदी विज्ञापन से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि उसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं है, लेकिन बंगाली वर्जन आईटी एक्ट की धारा 66A का उल्लंघन करता है। इस पर सेक्शन 153 आईपीसी भी लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के ऐड भविष्य में नहीं बनने चाहिए।