Move to Jagran APP

Bhushan Kumar के खिलाफ केस दर्ज, महिला ने लगाया काम दिलाने के बहाने यौन शोषण का आरोप

टी-सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ हैं। भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने काम दिलाने के नाम 30 साल की महिला का शोषण किया। मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 12:54 PM (IST)
Hero Image
Image Source: Divya Kosala Instagram Account photo
नई दिल्ली, जेएनएन। टी-सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ हैं। भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने काम दिलाने के नाम 30 साल की महिला का शोषण किया। मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है।

वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी

महिला ने आरोप लगाया है कि तीन अलग-अलग जगहों पर उसके साथ अत्याचार किया गया है। पीड़िता ने यह भी कहा कि अब तक इसलिए चुप थी क्योंकि भूषण कुमार ने उसकी तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। बता दें कि भूषण न सिर्फ टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं बल्कि वह कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन का काम भी संभालते हैं।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, भूषण कुमार ने अपनी ही कंपनी के कुछ प्रोजेक्ट्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला का कथित तौर शोषण किया। महिला का कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है और इसलिए उसने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (यौन दुराचार), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया हैं।

बता दें कि इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शोषण का आरोप लगाया था। मरीना कुंवर ने भूषण कुमार पर कई संगीन आरोप लगाए थे। कुछ दिनों पहले ही सिंगर सोनू निगम ने भी वीडिया शेयर कर भूषण कुमार को पोल खोलने की धमकी दी थी जिसके बाद सोनू निगम ने भी इनपर कई गंभीर आरोप लगाए।