Kedarnath के वर्जित एरिया में उतारा गया Sara Ali Khan का चॉपर, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत कंपनी पर केस दर्ज
Sara Ali Khan In Kedarnath सारा अली खान को जब भी मौका मिलता है वह भोले बाबा के दर्शन करने केदारनाथ निकल जाती हैं। कुछ दिनों पहले भी वह केदारनाथ गयी थीं जिसकी वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी। अब हाल ही में सारा अली खान के हेलीकॉप्टर को केदारनाथ के वाइल्डलाइफ सेंचुरी में लैंड करवाने वाली चॉपर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 07 Nov 2023 04:32 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सारा अली खान को घूमने का कितना शौक है, इसका अंदाजा तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगा सकते हैं। जब भी उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से समय मिलता है, वह तुरंत ही पहाड़ियों पर घूमने निकल जाती हैं। सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसकी पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही हुई थी।
जब भी सारा अली खान को मौका मिलता है, वह केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करने जरूर जाती हैं। 28 अक्टूबर को भी सारा अली खान 'केदारनाथ' पहुंची थी, जिनकी फोटोज और वीडियोज उन्होंने शेयर की थी।
अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें केदारनाथ दर्शन करने के लिए पहुंची सारा अली खान को उनके हेलीकॉप्टर ने एक केदारनाथ के एक वर्जित एरिये में उतार दिया था, जिसकी वजह से इस चॉपर कम्पनी पर केस दर्ज हो गया है।
सारा अली खान को वर्जित एरिया में उतारना पड़ा चॉपर कंपनी को भारी
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड में वन विभाग ने वन्य संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2022 के अलग-अलग सेक्शन के तहत एक चॉपर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan: 'मैं बहुत ही अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी', सारा अली खान ने फोटोज शेयर कर लिखी ये बात
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी पर केस इसलिए किया गया है क्योंकि हेलीकॉप्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी (केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य) के पाबंदी वाले क्षेत्र में जानबूझकर उतारा था। चॉपर को मदमहेश्वर मंदिर क्षेत्र में लैंड कराया गया था, जो कि एक वर्जित एरिया के अंतर्गत आता है।