Move to Jagran APP

Celina Jaitley का खुलासा, एलजीबीटीक्यू समुदाय का समर्थन करने पर मिली धमकी, इंडस्ट्री के लोगों ने खड़े किए हाथ

Celina Jaitley LGBTQ Threats सेलिना जेटली को पिछली बार फिल्म सीजंस ग्रीटिंग में देखा गया था। अब उन्होंने खुलासा किया है कि एलजीबीटीक्यू समुदाय का समर्थन करने पर उन्हें धमकी मिली है। गौरतलब है कि उनका मेकअप आर्टिस्ट समलैंगिक था। इसके बाद वह इस विषय पर खुलकर बात करने लगी। कई लोगों ने उनकी सेक्सुअलिटी पर भी प्रश्नचिह्न लगाए है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 28 Jun 2023 05:33 PM (IST)
Hero Image
Celina Jaitley LGBTQ Threats, Celina Jaitley news
नई दिल्ली, जेएनएन। Celina Jaitley LGBTQ Threats: फिल्म एक्ट्रेस सेलिना जेटली एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों के लिए काफी प्रयास करती रहती हैं। वह इस विषय में काफी बातचीत भी करती हैं, अब उन्होंने अपने इस प्रयास के दौरान आने वाली चुनौतियों पर खुलकर बात की है।

सेलिना जेटली को धमकियां क्यों मिल रही हैं?

सेलिना जेटली ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि एलजीबीटीक्यू आंदोलन को सपोर्ट करने वाले लोगों को धमकियां मिल रही हैं। इनमें वो भी शामिल है।उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि जब उनके मेकअप आर्टिस्ट का निधन हो गया, तब उन्हें सदमा लगा और उनका मन बदल गया।

सेलिना जेटली ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब कब जीता था?

सेलिना जेटली सन 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा, उन्हें मिस यूनिवर्स में चौथा नंबर मिला था। उन्होंने 2003 में आई फिल्म जानशीन से डेब्यू किया था। इसके बाद, वह नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न, अपना सपना मनी-मनी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। प्राइड मंथ में मसाला से बातचीत करते हुए सेलिना जेटली ने कहा,

"प्रोबियर दा मेरे लिए मां की तरह थे। वह मेरे साथ पिछले कई वर्षों से थे। जब मैं संघर्ष कर रही थी, वे मेरे साथ खड़े थे। वह मेरे लिए गॉडफादर के समान भी थे। उनकी मौत ने मुझे अंदर से हिला दिया। उनकी अंतिम बातचीत मेरे साथ कुछ सप्ताह पहले ही हुई थी। वह अपने बुढ़ापे के बारे में सोच रहे थे कि बतौर समलैंगिक उनकी हालत कैसी होगी, क्योंकि उनके कोई बच्चे नहीं थे। उसका कोई लाइफ पार्टनर भी नहीं था, वह मुझे एक अच्छे व्यक्ति से शादी करते हुए देखना चाहते थे। उनकी पूरी लाइफ खुशी की खोज में चली गई लेकिन समलैंगिक का जो उन पर दाग लगा था, वह उनका पीछा नहीं छोड़ रहा था। अब उनकी मौत ने मुझे भी बदल कर रख दिया है।"

सेलिना जेटली आगे कहती हैं,

"मुझे कई लोगों से धमकियां मिली है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों और संगठनों ने भी मुझे धोखा दिया है। उन्हें डर लगता है कि अगर वह मेरे साथ नजर आएंगे तो उनकी स्थिति और गंभीर हो सकती है, जबकि मैं एलजीबीटीक्यू समुदाय का समर्थन करती हूं। धमकियों के बावजूद कार्यक्रम और फिल्म फेस्टिवल होते रहते हैं। खतरे को भांपकर मैंने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है। मुझे मेरा काम करने के लिए लाखों खर्च करने पड़ते हैं। जब धारा 377 को हटाया गया था, तब मैंने इसका समर्थन किया था। उन लोगों और उनसे जुड़े संगठनों ने भी अब मुझे नीचा दिखाया है। मैं ऐसे लोगों से बहुत दुखी हो गई हूं। मैंने सब कुछ देख लिया है।"