Move to Jagran APP

2.0 पर चली सेंसर की कैंची, इतने सीन्स में हुआ बदलाव

खास बात यह है कि यह अब तक निर्देशक शंकर द्वारा बनाई गई सबसे छोटी फिल्मों में से एक है.

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 23 Nov 2018 08:22 AM (IST)
2.0 पर चली सेंसर की कैंची, इतने सीन्स में हुआ बदलाव
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है. फिल्म की रिलीज़ में अब केवल एक हफ्ते ही बचे हैं. ऐसे में खबर है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इसी बीच खबर आयी है कि फिल्म 2.0 को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दे कर पास कर दिया है . मगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है. खबर है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ शब्दों को म्यूट करने और कुछ शब्दों को रिप्लेस करने को कहा था.

इसके बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया गया. लगभग फिल्म में सात बदलाव किये गये हैं. फिल्म में युनिसेल शब्द को रिप्लेस करवाया गया है. वहीं फिल्म में उस विजुअल को भी ब्लर किया गया है. इस सीन में मोबाइल फोन को पेट से निकलते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा संवादों में भी बदलाव हुए हैं. सेंसर ने सर्टिफिकेट देने से पहले ये सारे बदलाव करवाए हैं.

बता दें कि फिल्म का रनिंग टाइम दो घंटे 28 मिनट रखा गया है. खास बात यह है कि यह अब तक निर्देशक शंकर द्वारा बनाई गई सबसे छोटी फिल्मों में से एक है. फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव किरदार में हैं. यह पहली बार होगा, जब अक्षय दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं. फिल्म में वीएफएक्स एक अलग अंदाज़ में फिल्माया गया है, पहली बार अक्षय कुमार रजनीकांत के साथ अभिनय करते नज़र आने वाले हैं. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: 2.0 वालों ने ‘ठग्स हादसे’ से सीखा सबक, खेल दिया ये दांव