'लोगों को सफलता से बर्बाद होते देखा है...', Chandu Champion के डायरेक्टर ने यशराज फिल्म्स को बताया स्कूल कैंपस
Kabir Khan के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी लोगों को काफी पसंद आई। कार्तिक आर्यन ने फिल्म में पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विनर मुरलीकांत पेटकर का किरदार अदा किया था। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई ठीक ठाक रही। अब हाल ही में निर्देशक कबीर खान ने अपनी फिल्म के साथ-साथ बॉलीवुड में सफलता और असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
दीपेश पांडेय, मुंबई। अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक कबीर खान इन दिनों कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं। मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने बताया कि वह कभी भी सफलता को इतनी गंभीरता से क्यों नहीं लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत की।
चैंपियन की परिभाषा आपके हिसाब से क्या है?
आप जिंदगी में जो करना चाहते हैं अगर उसे आप अपने तरीके से कर सके, तो आप चैंपियन हैं। कई बार होता है कि इंसान सफल होते हुए भी काम अपने हिसाब से नहीं कर पाता वो सच्ची सफलता नहीं है। आसान तो जिंदगी में कुछ भी नहीं है, हर चीज के लिए थोड़ा संघर्ष करना ही पड़ता है।फिल्म इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां काम करने के लिए हजारों लोग आते हैं। सभी का सपना होता है कि एक्टर बने, निर्देशक बने। उस भीड़ में अपनी आवाज पहुंचाना आसान नहीं होता है, लेकिन मजा भी उसी में है।
क्या कभी सफलता सिर पर चढ़ी है, अगर हां, तो फिर उससे कैसे आगे बढ़े?
मेरे साथ अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, क्योंकि मैंने कभी अपनी सफलता को गंभीरता से नहीं लिया। सफलता सिर न चढ़ने का शायद एक बड़ा कारण यह भी है कि मेरी ट्रेनिंग यशराज फिल्म्स में हुई है। वहां एक स्कूल कैंपस जैसा माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Chandu champion: कार्तिक आर्यन की फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे Kapil Dev, कहा- 'इसने मुझे रुला दिया'
वहां आप अपनी रेस में अव्वल आए या आखिरी, आपके साथ लोगों का व्यवहार नहीं बदलता। तब मैंने जाना कि अगर आप अपनी सफलता को गंभीरता से नहीं लेंगे तो असफलता भी आपको ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाएगी। इतने वर्षों में मैं इंडस्ट्री में अपने पसंदीदा लोगों के साथ काम कर चुका हूं, मैंने देखा है कि असफलता से ज्यादा लोगों को सफलता बर्बाद करती है।