Move to Jagran APP

'चेन्नई एक्सप्रेस' में तंगा बली का रोल निभा चुका ये एक्टर है 'महाभारत' के कर्ण का बेटा, किए ये शानदार रोल

एक्टर निकितिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर से की थी। इस मूवी में वह ऋतिक रोशन के यानी अकबर के जीजा शरीफुद्दीन हुसैन बने थे।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 03 Jun 2020 01:15 PM (IST)
Hero Image
'चेन्नई एक्सप्रेस' में तंगा बली का रोल निभा चुका ये एक्टर है 'महाभारत' के कर्ण का बेटा, किए ये शानदार रोल
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में तंगा बली का रोल निभा कर चर्चा में आए एक्टर निकितिन धीर बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक काम चुके हैं। निकितिन अपने नए शो को लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हाजिर हो गए हैं। वह रोहित शेट्टी और एकता कपूर जैसे बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ काम करने के बाद वेब शोज की दुनिया में कदम रख चुके हैं। निकितिन धीर इन दिनों एमएक्स प्लेयर के ओरिजिनल सीरियल रक्तांचल में नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि निकितिन धीर के पिता कौन हैं? निकितिन धीर इंडस्ट्री के एक पॉपुलर एक्टर के बेटे हैं। आइए जानते हैं कि वह किसके बेटे हैं। 

 

एक्टर निकितिन धीर बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं। पंकज टीवी और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा 'महाभारत' में कर्ण का रोल के लिए याद किया जाता है।  निकितिन धीर ने एक्टिंग के गुर अपने पिता से ही सीखें हैं।

 

View this post on Instagram

Aa raha hai Waseem Khan..dekhiye 28th May se #Raktanchal @mxplayer par

A post shared by निकितिन धीर (@nikitindheer) on

एक्टर निकितिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' से की थी। इस मूवी में वह ऋतिक रोशन के यानी 'अकबर' के जीजा शरीफुद्दीन हुसैन बने थे। इस रोल के लिए निकितिन की जमकर तारीफ हुई थीं इसके बाद वह विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'मिशन इस्तांबुल' में नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान और असीन स्टारर कॉमेडी फिल्म 'रेडी' में विलेन का रोल प्ले किया था। लेकिन फिल्मों में निकितिन धीर को सही मायने में पहचान ​मिली थी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से। 

 

View this post on Instagram

A man I respect as much as a father, a man I look upto in life..I have learnt so many things from you, among them the most important things are Kindness, Loyalty and Self Confidence.. Wish u a Very Happy Birthday @itsrohitshetty bhai..Love you! Pray you have another fantastic year.. 🤗🤗

A post shared by निकितिन धीर (@nikitindheer) on

अपने इस रोल के लिए निकितिन ने अपनी बॉडी बनाई थी और अपने बोलने के तरीके पर भी काम किया था। इसके अलावा निकितिन ने 'हाउसफुल 3', 'फ्रीकी अली' और 'दबंग 2' में भी काम किया है। वहीं उन्होंने बॉलीवुड के अलावा उन्होंने तेलुगू फिल्म 'मिस्टर', 'गौतम नंदा', 'कंचे' आदि में काम किया। जल्द ही निकितिन धीर, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। वहीं टीवी की बात करें तो वह 'नागार्जुन: एक योद्धा', 'इश्कबाज' और 'नागिन 3' में काम किया था। वहीं रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 5' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे।

 

View this post on Instagram

#throwback🔙 to when travel was a possibility and so was a weekend getaway..now we just pray for people to be healthy and life to slowly get back on track.. PS : to the guy in the background - तू तेरा देख!

A post shared by निकितिन धीर (@nikitindheer) on

निकितिन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी की है। कृतिका सेंगर 'कसौटी जिंदगी की', 'क्या दिल में है', 'पुनर्विवाह', 'कसम तेरे प्यार की' जैसी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। निकितिन और कृतिका ने साल 2014 में अरेंज मैरिज की थी।