Laapataa Ladies की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री के बावजूद क्यों नाखुश हैं 'मंजू माई'? इस बात से लग रहा बुरा
हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकारा छाया कदम (Chhaya Kadam) के लिए खुशी और गम दोनों का पल है। हाल ही में उनकी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को ऑस्कर 2025 में जगह मिली है। इस बात से जहां एक तरफ पूरी फिल्म की कास्ट और टीम खुश है तो दूसरी ओर छाया कदम उदास हैं। हाल ही में उन्होंने इस बारे में रिएक्शन दिया है।
लापता लेडीज पर बोलीं छाया कदम
हाल ही में, इंडिया टुडे के साथ बातचीत में छाया कदम ने लापता लेडीज की ऑस्कर में एंट्री और ऑल वी इमेजिन एज लाइट के शामिल न होने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा-मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। मैं और क्या सकती हूं? यह गर्व की बात है कि हमारी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है। दूसरी ओर, मेरी एक अन्य फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को भी फ्रांस द्वारा ऑस्कर 2025 के लिए संभावित प्रस्तुति के रूप में चुना गया था। मैं अभी प्रीमियर के लिए पेरिस आई हूं।
दो-दो फिल्मों को ऑस्कर में चाहती थीं छाया कदम
छाया कदम इस बात से दुखी हैं कि उनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को ऑस्कर में जगह नहीं मिली। बकौल एक्ट्रेस-मैं लापता लेडीज के लिए खुश हूं, लेकिन मुझे पायल (कपाड़िया) की फिल्म के लिए थोड़ा बुरा भी लग रहा है। अब यह फैसला फिल्म फेडरेशन के दिग्गजों द्वारा लिया गया है, इसलिए मुझे इसमें कुछ नहीं कहना है। मुझे दोनों फिल्मों को ऑस्कर में देखना अच्छा लगता।